7 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

उपचुनाव का ऐलान होते ही चढ़ा सियासी पारा कांग्रेस का सीएम धामी पर सीधा हमला

उपचुनाव का ऐलान होते ही चढ़ा सियासी पारा कांग्रेस का सीएम धामी पर सीधा हमला

केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सियासी संग्राम भी तेज हो गया है। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ0 प्रतिमा सिंह ने कहा कि बदरीनाथ एवं मंगलौर उपचुनाव में मिली करारी हार के बाद केदारनाथ में भी हार के डर से बीजेपी की घबराहट साफ दिख रही है। इसीलिए चुनाव की घोषणा से पहले मुख्यमंत्री धामी को केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में खोखले वादे और दावे करने पड़े।

डॉ0 प्रतिमा सिंह ने कहा कि केदारनाथ उपचुनाव में मुख्यमंत्री धामी की ही नहीं भारतीय जनता पार्टी की साख भी दांव पर लगी हुई है। जहां भारतीय जनता पार्टी अपनी साख बचाने के लिए पांच-पांच मंत्रियों की डयूटी पहले ही चुनाव में लगा चुकी है वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी कुर्सी बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इसीलिए उन्होंने केदारनाथ क्षेत्र में सघन दौरा कर झूठी घोषणायें कर जनता को रिझाने की कोशिश की। प्रतिमा सिंह ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गढ़वाल की जनता की समस्याओं और दुःख-दर्द के प्रति इतने संवेदनशील होते तो चुनाव की हार के डर से नहीं विधायक शैला रानी रावत के जीवित रहते विकास की योजनाओं की घोषणा करते। उत्तराखण्ड की बेटी अंकिता भंडारी के हत्यारों को उनके अंजाम तक पहुंचाते, उसके हत्याकांड के लिए जिम्मेदार वीवीआईपी का नाम सार्वजनिक करते।

See also  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत

जनता सिखाएगी बीजेपी सरकार को सबक- प्रतिमा सिंह

कांग्रेस प्रवक्ता डॉ0 प्रतिमा सिंह ने कहा कि चारधाम की लगभग पूरी हो चुकी यात्रा तीर्थ यात्रियों ने किन कठिन परिस्थितियों में पूरी की इसे बयान करने की जरूरत नहीं है तब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को टूटी सडकों की याद नहीं आई। लम्बे समय से बीमार चल रही स्थानीय विधायक स्व0 शैला रानी रावत की बीमारी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को वहां के विधायक के रूप में काम करने की याद नहीं आई परन्तु आज उपचुनाव में हार के डर से वे जनता से झूठा वादा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जितनी तत्परता मुख्यमंत्री धामी अपनी कुर्सी और भाजपा की शाख बचाने के लिए दिखा रहे हैं यदि इतनी तत्परता उन्होंने पहले दिखाई होती तो देवभूमि की सबसे महत्वपूर्ण पौराणिक एवं कठिन तीर्थ यात्रा मार्गों पर सैकडों तीर्थ यात्रियों को अपनी जान से हाथ नहीं धोने पड़ते। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने बद्रीनाथ एवं मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को सबक सिखा कर जता दिया है कि अब वह उसकी झूठी घोषणाओं के झांसे में नही आयेगी और भाजपा को जनता की धार्मिक भावनाओं का दोहन नहीं करने देगी।