16 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

बीजेपी ने केदारनाथ में तय किया उम्मीदवार औपचारिक ऐलान बाकी

बीजेपी ने केदारनाथ में तय किया उम्मीदवार औपचारिक ऐलान बाकी

उत्तराखंड बीजेपी ने आज केदारनाथ उपचुनाव को लेकर के नामों का पैनल सर्वसमिति से केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड को भेज दिया है। प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट की मौजूदगी में आज राज्य पार्लियामेंटरी बोर्ड की वर्चुअल बैठक आयोजित हुई। इस वर्चुअली बैठक में रुद्रप्रयाग में संगठन के माध्यम से केदारनाथ विधानसभा को लेकर सामने आए दावेदारों के पैनल पर चर्चा की गई। पैनल में आए सभी नामों पर क्षेत्रीय, सामाजिक और सांगठनिक पहलुओं पर विस्तार से विचार विमर्श हुआ। पार्लियामेंट्री बोर्ड के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से सभी नामों को केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड को भेजने का निर्णय लिया गया । बोर्ड ने प्रदेश अध्यक्ष भट्ट को संभावित उम्मीदवारों के नामों के इस पैनल को केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए अधिकृत किया। सूत्रों के मुताबिक पैनल में आशा नौटियाल, अजेंद्र अजय, अजय कोठियाल, एश्वर्या रावत और चंडी प्रसाद भट्ट का नाम फाइनल है। सूत्रों का दावा है कि बीजेपी पहले ही उम्मीदवार तय कर चुकी है पैनल बनाकर भेजना सिर्फ औपचारिकता है, जल्द ही नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। माना जा रहा है कि इस बार भी भारतीय जनता पार्टी महिला उम्मीदवार उतारने का मन बना चुकी है।

See also  महेंद्र भट्ट ने घोषित की अपनी टीम, 42 लोगों को मौका

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने कहा, पार्टी संगठन बूथ एवं पन्ना स्तर तक चुनाव लड़ने और रिकॉर्ड जीत दर्ज करने के लिए पूरी तरह तैयार है। साथ ही उम्मीद जताई कि शीघ्र ही पैनल के नामों पर विचार कर केंद्रीय नेतृत्व पार्टी के अधिकृत उमीदवार का नाम घोषित करे देगा । जिसके बाद हम अपनी चुनावी रणनीति के अगले चरण को अंतिम रूप देने आरम्भ कर देंगे।

बैठक में पार्लियामेंट्री बोर्ड के सदस्यों के तौर पर पूर्व सीएम, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश के सांसदो एवं पार्टी पदाधिकारियों ने वर्चुअली प्रतिभाग किया।