सुप्रीम कोर्ट से बड़ी जीत हासिल करने के बाद उपनल कर्मचारियों ने सीएम धामी के नाम चिट्ठी भेजी है। जिसमें अहम मांग की गई है।
सेवा में,
पुष्कर सिंह धामी जी
माननीय मुख्यमंत्री,
उत्तराखंड।
महोदय,
माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद 10, 15 और 20 वर्षों से संघर्ष कर रहे हज़ारों उपनल कर्मचारियों व उनके परिवारों में सुरक्षित भविष्य की आश जगी है। कृपया आपसे करबद्ध निवेदन है कि अधिकारियों को निर्देशित करें कि पुनर्विचार याचिका लगाने की गलती न करें और हम उपनल के हज़ारों कर्मचारियों और हमारे परिवारों की बेहतरी के लिये काम करें ताकि उत्तराखंड राज्य के शहीदों का सपना भी साकार हो सके।
माननीय मुख्यमंत्री जी अधिकारियों की सलाह पर जो SLP लगाई गई उसमें जनता के टैक्स का करोड़ों रुपया खर्च हुवा है, वही उपनल कार्यालय ने भी लाखों रुपया खर्च किया है। शायद ये पैसा पूर्व सैनिकों के पुनर्वास के काम आ सकता था। इतना सब होने के बाद पुर्नविचार याचिका लगाकर वही गलती दोहराना दुर्भाग्यपूर्ण होगा।
महोदय श्री बाबा केदार और गोल्ज्यू महाराज मां भगवती की कृपा से हमें न्याय मिला है। इसलिये आपसे पुनः करबद्ध निवेदन है की विपरीत धारा में बहने के बजाय माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करवाइये और हज़ारो उपनल कर्मचारियों व उनके परिवारों को खुशी देने की तरफ कदम बढ़ाइए। श्री बाबा केदार से प्रार्थना करते है की भगवान आपको जनहित के फैसले लेने की शक्ति प्रदान करें।
सादर
समस्त उपनल कर्मचारी परिवार
उत्तराखंड।
More Stories
वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में उत्तराखंड के जवानों ने दिखाया दमखम
जबरन धर्मांतरण और डेमोग्राफिक चेंज पर सीएम ने की जनसहभागिता की वकालत
मुख्यमंत्री धामी ने आपदा प्रभावित उत्तरकाशी का हवाई जायजा लिया