जमरानी बांध निर्माण की प्रक्रिया में तेजी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा है समाचार पत्रों में यह देखकर अच्छा लगा कि #जमरानी बांध के प्रभावित ग्रामीणजनों को मुआवजा बाटा गया। मैं तराई भाबर के लोगों को बधाई देता हूं। जमरानी बांध, वहां की सिंचाई और पेयजल, दोनों आवश्यकताओं के लिए आवश्यक है। मुझे यह कहते हुए खुशी है कि डॉक्टर मनमोहन सिंह जी की सरकार के समय में उत्तराखंड के चार प्रोजेक्ट्स को नेशनल प्रोजेक्ट्स अर्थात 90 प्रतिशत केंद्र की अंशदान और 10 प्रतिशत राज्य के अंशदान पर बनने वाले प्रोजेक्ट्स के रूप में स्वीकृति प्रदान की गई है और उन प्रोजेक्ट्स में से एक जमरानी का बांध भी है।
बड़ा लंबा समय लग गया लेकिन अन्नतोगत्वा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में सहमति स्थापित हो गई थी। उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी के साथ मेरे कार्यकाल में भी हम कई कदम आगे बढ़े थे और उस समय सभी संबंधित बिंदुओं पर दोनों पक्षों में सैद्धांतिक सहमति हुई थी और तदनुरूप फिर केंद्रीय सरकार ने विभिन्न कदम जो इस तरीके के प्रोजेक्ट्स की स्वीकृति के लिए आवश्यक हैं वह उठाए थे और मुझे अब पूरा विश्वास है कि जमरानी बांध निकट भविष्य में एक वास्तविकता बन जाएगा।
#uttarakhand

More Stories
चमोली के पीपलकोटी में सीएम धामी, फंड मेले में की शिरकत
अंकिता भंडारी केस में आरोप लगने से तिलमिलाए दुष्यंत गौतम, कांग्रेस ने खड़े किए सवाल, अमरजीत सिंह बोले सीबीआई जांच कराए सरकार
वीर बाल दिवस पर नैनीताल के गुरुद्वारे में सीएम धामी ने नवाया शीश