16 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

नीट काउंसिलिंग में फर्जी दस्तावेज लगाने वालों पर केस कराएगी राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी

नीट काउंसिलिंग में फर्जी दस्तावेज लगाने वालों पर केस कराएगी राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने साफ चेतावनी दी है कि दो दो राज्यों का ओबीसी सर्टिफिकेट बनाकर उत्तराखंड नीट काउंसलिंग मे सलेक्शन लेने वाले अभ्यर्थी, उनके अभिभावक और संलिप्त अफसरों के खिलाफ रीजनल पार्टी मुकदमे दर्ज कराएगी।

एक उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि चारू पाल पुत्री गजराज ने यूपी नीट की तीन काउंसलिंग में खुद को ओबीसी दिखाया है। वहां सलेक्शन नहीं हुआ तो उत्तराखंड आ गयी। यहां पहली काउंसलिंग में खुद को समान्य दर्शाया। सलेक्शन नहीं हुआ तो दूसरी काउन्सलिंग में कालागढ, कोटद्वार से ओबीसी का सर्टिफिकेट बनाकर उत्तराखंड में सलेक्शन हो गया। दो- दो राज्यों का ओबीसी सर्टिफिकेट कैसे बन सकता है। इसमें अभ्यर्थी तो नपेंगे ही यूपी की नीट की तीन काउंसलिंग मे इनका क्रमांक क्रमशः 3883, 4036, और 4073 है।

See also  जॉर्ज एवरेस्ट मामले को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, निष्पक्ष जांच की उठाई मांग

उत्तराखंड मे नीट की पहली काउंसलिंग मे इन्होने खुद को जनरल दिखाया। इसमे इनका क्रमांक 246 था। जनरल मे सलेक्शन नहीं हुआ तो दूसरी काउन्सलिंग मे खुद कोटद्वार कालागढ की ओबीसी प्रमाण पत्र बनवाकर सलेक्शन पा लिया लेकिन इन्हे अल्मोड़ा सीट मिली। दूसरी काउन्सलिंग मे इनका क्रमांक 121 था। लेकिन इनको अल्मोड़ा दूर लगा तो तीसरी काउंसलिंग फिर से ओबीसी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करके सलेक्शन पा लिया और इनको हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज की सीट आवंटित करा ली। तीसरी काउंसलिंग मे इनका क्रमांक 814 था।

चारुपाल पुत्री गजराज ने उत्तराखंड के मूल निवासी अभ्यर्थी का हक मारा है।

सेमवाल ने बताया कि

See also  वोट चोरी के खिलाफ उत्तराखंड कांग्रेस ने भी शुरू किया हस्ताक्षर अभियान

दो – दो राज्य के ओबीसी प्रमाण पत्र कैसे बन गये ! इनकी सारी पढाई लिखाई उत्तर प्रदेश मे ही हुई है।

ऐसे कई उदाहरण हैं। सबकी जन्मकुंडली निकाली जा रही है।

अब फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर उत्तराखण्ड राज्य के मूल निवासी बच्चों का हक मारने वाले अभ्यर्थियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा। सहयोगी माता-पिता भी नपेंगे। और अगर इस पोस्ट का तत्काल संज्ञान लेकर भी ये प्रमाण पत्र तत्काल रद्द न हुए तो फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाले अधिकारी भी 100% नपेंगे।

उन्होने यह प्रकरण चिकित्सा शिक्षा निदेशक, चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति और कोटद्वार एसडीएम को भी अवगत करा दिया है। उनकी ओर से जांच व कार्रवाई का आश्वासन मिला है।