16 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

उत्तरकाशी की घटना पर इंद्रेश मैखुरी ने सरकार से की क्या मांग

उत्तरकाशी की घटना पर इंद्रेश मैखुरी ने सरकार से की क्या मांग

लेफ्ट नेता और समाजसेवी इंद्रेश मैखुरी ने उत्तरकाशी में हुए बवाल को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी में अल्पसंख्यकों के धर्मस्थल को निशाना बनाने के लिए कल सांप्रदायिक तत्वों ने जिस तरह का उत्पात,तोड़फोड़ और अराजकता मचाई, पुलिस पर भी पथराव किया, वह निंदनीय है. इस सांप्रदायिक उत्पात का नेतृत्व करने वालों और इसमें शामिल तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए. यह भी स्पष्ट हो गया है कि उत्तराखंड में कुछ चिन्हित तत्व हैं, जो सांप्रदायिक उत्पात की घटनाओं में सब जगह मौजूद हैं, उनके विरुद्ध कठोर निरोधात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए।

ये जानते हुए भी कि सांप्रदायिक तत्वों का निशाना मस्जिद है,उत्तरकाशी के जिला प्रशासन का रैली करने की अनुमति देना ही सांप्रदायिक तत्वों की मदद करने जैसी कार्रवाई है. इस मामले में उत्तरकाशी के जिला प्रशासन की भूमिका शुरू से संदिग्ध है. सूचना अधिकार में भ्रामक एवं झूठी जानकारी दे कर इस मामले में सांप्रदायिक तत्वों के हाथों औजार दिया गया, जिसने उत्तरकाशी को अशांत कर दिया. यह हैरत की बात है कि सूचना अधिकार में झूठी जानकारी देने वाले लोक सूचना अधिकारी के खिलाफ उत्तरकाशी के जिलाधिकारी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी. क्या गलत सूचना देकर माहौल को सांप्रदायिक करने वाले अधिकारी को उत्तरकाशी के जिलाधिकारी का संरक्षण है या इस कृत्य में उनकी मौन सहमति शामिल है ?

See also  देहरादून से बेंगलुरु के लिए हवाई सेवा की शुरुआत

उत्तरकाशी समेत पूरे प्रदेश में चल रहे सांप्रदायिक उन्माद को राज्य की भाजपा सरकार का संरक्षण है. मुख्यमंत्री स्वयं सांप्रदायिक शब्दावली का प्रयोग करके उन्माद के अभियान का नेतृत्व करते हैं.

उत्तरकाशी एवं उत्तराखंड की जनता से हम शांति, सौहार्द और भाईचारा कायम रखने की अपील करते हैं. सांप्रदायिक तत्वों का उद्देश्य अपने क्षुद्र राजनीतिक स्वार्थों की पूर्ति करना है, जिसकी कीमत आगे चल कर आम लोगों को चुकानी पड़ेगी. अतः आम लोगों को इनके जाल में नहीं फंसना चाहिए, इन तत्वों का खुल कर विरोध करना चाहिए।