26 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

बीजेपी उम्मीदवार आशा नौटियाल ने भरा पर्चा

बीजेपी उम्मीदवार आशा नौटियाल ने भरा पर्चा

केदारनाथ सीट से बीजेपी उम्मीदवार आशा नौटियाल ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद अनिल बलूनी, पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक समेत कई बीजेपी नेता मौजूद रहे। प्रत्याशी के रूप में अवसर देने के लिए आशा नौटियाल ने केंद्र एवं प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया है । जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा , मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के साथ पार्टी के सभी पदाकारियों और कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद किया।

भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में पिछले 10 सालों से केदारनाथ धाम का निर्माण कार्य चल रहा है न सिर्फ केदारनाथ की जनता ने बल्कि देश विदेश से आने वाले श्रद्धालु भी गवाह है कि प केंद्र राज्य सरकार ने केदारनाथ विकास के लिए किस तरह से काम किया है।

See also  पत्रकार प्रेस परिषद की बैठक, अशोक गुलाटी ने बढ़ाया सभी सदस्यों का उत्साह

उनका कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड निरंतर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है केदारनाथ में प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है डबल इंजन सरकार का फायदा आम लोगों को मिल रहा है

एक बार फिर केदारनाथ की जनता का आशीर्वाद भाजपा को मिलेगा आशा नौटियाल का कहना है कि भाजपा में नारी शक्ति का हमेशा से सम्मान रहा है नारी शक्ति एकजुट होकर भाजपा को अपना जन समर्थन प्रदान करेंगी ।उनका कहना है कि भाजपा महिला मोर्चा की पूरी गंभीरता के चुनावी मैदान में है भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता पार्टी के पक्ष में जुटे हुए है

See also  सीएम धामी ने की जन जन की सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम की समीक्षा

भाजपा केदारनाथ के विकास के साथ चुनावी मैदान में है और उन्हें पूरा भरोसा है कि जनता का आशीर्वाद जरूर मिलेगा। टिकट मिलने पर आशा नौटियाल ने कार्यकर्ताओं का आभार जताया है।