17 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

बागेश्वर में धामी, बताया कैसे चुनाव जीतेगी बीजेपी?

बागेश्वर में धामी, बताया कैसे चुनाव जीतेगी बीजेपी?

बागेश्वर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत लगा दी। पार्वती दास को जिताने के लिए हर संभव कोशिश शुरू हो चुकी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नुमाइश मैदान में नामांकन रैली में शिरकत की। इस दौरान धामी ने अपनी और केंद्र सरकार की उपलधियां गिनाईं। साथ ही दिवंगत चंदनराम दास के नाम पर भी लोगों से वोट मांगे। धामी ने दावा किया कि डबल इंजन सरकार लगातार विकास काम आगे बढ़ा रही है। जिसका फायदा बीजेपी उम्मीदवार को जरूर मिलेगा। धामी ने चंदनराम दास के अधूरे काम पूरे करने के लिए भी पार्वती दास को जिताने की अपील की।

See also  वोट चोरी के खिलाफ उत्तराखंड कांग्रेस ने भी शुरू किया हस्ताक्षर अभियान

धामी की गारंटी!

धामी ने कहा कि बीजेपी की सरकार ही उत्तराखंड के हर क्षेत्र का विकास कर सकती है। धामी ने राज्य सरकार की योजनाएं भी गिनाईं जिनके जरिये लोगों को जोड़ने की कोशिश की। धामी ने दावा किया कि बागेश्वर की जनता एक बार फिर कमल का फूल खिलाएगी। नामांकन रैली में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, सांसद अजय टम्टा, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, पूर्व कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल समेत कई और नेता भी मौजूद थे।