केदारनाथ उपचुनाव का प्रचार धीरे धीरे रफ्तार पकड़ रहा है। इसके साथ ही अब बयानों और दावों का दौर भी तेज हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेसियों से एकजुट होकर चुनाव में उतरने की अपील की है। हरीश रावत ने ये भी बताया है कि आखिर क्यों ये चुनाव जीतना कांग्रेस के लिए जरूरी है। हरीश रावत ने कहा है
हमें हर हालात में श्री #केदारनाथ जी का आशीर्वाद प्राप्त कर उपचुनाव जीतना है। हमें सिद्ध करना है कि हमने आपदा के वक्त में केदारनाथ क्षेत्र में श्रेष्ठ पुननिर्माण व पुनर्वास का काम किया। हमें सिद्ध करना है कि भाजपा सरकार द्वारा लाया गया हमारे तीर्थ स्थानों के सरकारी नियंत्रण के लिए बनाया गया कानून गलत था और हमने उसका सही विरोध किया। हमें सिद्ध करना है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने हक हक-हकूक धारियों, तीर्थ पुरोहितों के अधिकारों को जिसमें केदारनाथ और बद्रीनाथ क्षेत्र में आवासीय भवन बनाने का अधिकार भी उनका है, आवासों को बनाने का अधिकार भी उनका था उसको छीना है। हमें सिद्ध करना है कि यह चुनाव जीत कर कि भारतीय जनता पार्टी की राज्य सरकार ने इस साल चार धाम यात्रा का इस प्रकार से सुसंचालन किया कि उससे सारे गढ़वाल और चार धाम क्षेत्र की अर्थव्यवस्था पर गंभीर दुष्प्रभाव पड़ा है। हमको यह चुनाव जीत कर यह सिद्ध करना है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने केवल तीर्थ पुरोहितों का ही मान हनन नहीं किया है बल्कि ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य जी की अवमानना करते हुए भी सार्वजनिक बयान दिये हैं। हमें एक उदाहरण स्थापित करना है कि दूसरी कोई सरकार या मुख्यमंत्री ऐसी गलती न करे कि श्री केदारनाथ जी को दान किया हुआ सोना तो गायब हो जाय और उसके स्थान पर सोने का पाउडर छड़क ने दिया जाए और श्री केदार की शिला दिल्ली भेज कर दिल्ली में वैकल्पिक धाम की स्थापना की जाए और हमारी बेटियों की जिसमें दलित बेटियां भी सम्मिलित हैं उनके साथ जो दुष्कृत्य हुए हैं उससे उत्तराखंड आक्रोशित है, इसलिए कांग्रेस को जीतना है और भाजपा को पराजित करना है और मैंने इसी संकल्प को लेकर तय किया है कि 5 नवंबर से केदारनाथ क्षेत्र में कुछ समय बिताऊंगा।
More Stories
देहरादून से बेंगलुरु के लिए हवाई सेवा की शुरुआत
सीएम धामी से मिले आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा
सीएम धामी ने की मॉरीशस के पीएम से मुलाकात