बीजेपी नेता अनुकृति गुसाईं रावत आज से केदारनाथ उपचुनाव के प्रचार में उतरेंगी। बीजेपी उम्मीदवार आशा नौटियाल के समर्थन में आज अनुकृति अलग अलग गांवों में कैंपेनिंग करेंगी। लोकसभा चुनाव के दौरान अनुकृति गुसाईं ने बीबीसी में शामिल होने का फैसला किया था उसके बाद ये पहला मौका है जब उन्हें बीजेपी संगठन ने प्रत्यक्ष तौर पर कोई जिम्मेदारी सौंपी है।

अनुकृति ने बीजेपी के सदस्यता अभियान में बढ़ चढ़ कर शिरकत की और संगठन के लिए काम किया लिहाजा उन्हें अब प्रचार में उतारकर बीजेपी महिला और युवा मतदाताओं को साधना चाहती है।
अनुकृति गुसाईं बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जानी जाती हैं। राजनीति के साथ साथ सामाजिक सरोकारों से भी अनुकृति जुड़ी हुई हैं और लोगों से लगातार संवाद करती आ रही हैं। इसीलिए उन्हें उपचुनाव में प्रचार के लिए उतारा गया है। हालांकि अनुकृति की जिम्मेदारी कैंपेनिंग में तय करना बीजेपी की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। दरअसल केदारनाथ सीट पर सीनियर कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत का काफी प्रभाव माना जाता है ऐसे में उनकी बहू अनुकृति के जरिए बीजेपी हरक और कांग्रेस दोनों को काउंटर करना चाहती है।

उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है और उम्मीद जताई है कि अनुकृति के प्रचार में उतरने से बीजेपी को काफी फायदा मिलेगा।

More Stories
चमोली के पीपलकोटी में सीएम धामी, फंड मेले में की शिरकत
अंकिता भंडारी केस में आरोप लगने से तिलमिलाए दुष्यंत गौतम, कांग्रेस ने खड़े किए सवाल, अमरजीत सिंह बोले सीबीआई जांच कराए सरकार
वीर बाल दिवस पर नैनीताल के गुरुद्वारे में सीएम धामी ने नवाया शीश