बागेश्वर उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार बसंत कुमार ने नामांकन कर दिया है। इस दौरान उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य भी मौजूद रहे। बसंत कुमार ने चुनाव में जनता का समर्थन मिलने की उम्मीद जताई है। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने भरोसा जताया है कि उपचुनाव में कांग्रेस को जनता जरूर कामयाबी देगी।
कांग्रेस किन मुद्दों पर लड़ेगी चुनाव?
करन माहरा ने दावा किया कि 2017 के बाद बीजेपी सरकार ने राज्य में खोखले वायदे करने के अलावा कुछ नहीं किया। बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है और बेरोजगार नौजवानों को नौकरी मांगने पर या तो पेपर लीक का खामियाजा भुगतना पड़ता है या लाठी खानी पड़ती है। करन माहरा ने कानून व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े किए। वहीं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भी सरकार पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है। अग्निवीर जैसी स्कीम लाकर बीजेपी सरकार ने पहाड़ के युवाओं के सपनों पर चोट की है जिसका जवाब बागेश्वर की जनता जरूर देगी। नामांकन के दौरान पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, पूर्व विधायक ललित फर्सवाण समेत कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे।


More Stories
राज्य स्थापना दिवस पर पिथौरागढ़ में भी हुए कार्यक्रम
पिथौरागढ़ में नैनी सैनी हवाई अड्डे के अधिग्रहण को लेकर करार
कांग्रेस भवन में मनाया गया राज्य स्थापना का रजत जयंती समारोह