उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दिल्ली में प्रवासियों से विकास और विरासत के लिए केदारनाथ उपचुनाव में सहयोग का आग्रह किया है। उन्होंने दिल्ली में भाजपा प्रवासी प्रकोष्ठ की बैठक में केदारनाथ उपचुनाव के मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान उन्होंने केदारनाथ विधानसभा के दिल्ली में निवासरत सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव में सहयोगी की भूमिका हेतु आमंत्रित किया।
साथ ही कहा कि हम सबको मिलकर पीएम मोदी और सीएम धामी के नेतृत्व में डबल इंजन के विकास कार्यों से केदारघाटी की निखरती संवरती तस्वीर जनता के बीच पहुंचाने का आग्रह किया। कार्यकर्ताओं को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सभी संभव माध्यमों से चुनाव अभियान में सहयोग करना चाहिए। क्योंकि यह चुनाव केदारनाथ क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की गति बढ़ाने के चुनाव हैं, सुरक्षित एवं सफल यात्रा को नई ऊंचाइयां पर ले जाने का है, स्थानीय लोगों की बढ़ती आर्थिकी को अधिक मजबूत करने के लिए है, सामाजिक सांस्कृतिक सुरक्षा सुनिश्चित करने का है। यह चुनाव सनातन विरोधियों को जवाब देने का है, पावन धामों की छवि खराब करने वालों को सबक सिखाने का चुनाव है, क्षेत्र की डेमोग्राफी बदलने की मंशा को ध्वस्त करने का चुनाव है।

More Stories
कांग्रेस दफ्तर में पुण्यतिथि पर सरदार वल्लभ भाई पटेल को दी गई श्रद्धांजलि
आंगनबाड़ी वर्कर्स के लिए धामी सरकार का बड़ा फैसला
सीएम धामी ने पुण्यतिथि पर सरकार वल्लभभाई पटेल को किया नमन