22 November 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

केदारनाथ के प्रवासी मतदाताओं पर बीजेपी की नज़र

केदारनाथ के प्रवासी मतदाताओं पर बीजेपी की नज़र

उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि केदारनाथ की ऐतिहासिक जीत में प्रवासी समूह अहम भूमिका निभाने जा रहा है और भाजपा को विकास कार्यों की बदौलत जन आशीर्वाद मिलना तय है। महेंद्र भट्ट ने कहा कि केदारनाथ की जीत को ऐतिहासिक बनाने हेतु, प्रवासियों को मतदान हेतु प्रोत्साहित करने शहर शहर पहुंच रही है। इसी क्रम में प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट दिल्ली के बाद लुधियाना पहुंचे और केदारघाटी के विकास एवं समृद्धि के लिए अपने गांव पहुंच रिकॉर्ड मतदान का आह्वाहन किया। वहीं उन्होंने स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित ईगास महोत्सव का भी उद्घाटन किया ।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी का उद्देश्य लोकहित में अधिक से अधिक लोगों की लोकतान्त्रिक भागीदारी को सुनिश्चित करना है। केदारघाटी से लाखों की संख्या में स्थानीय निवासी रोजगार की दृष्टि से देहरादून, दिल्ली, लुधियाना, लखनऊ एवं अन्य शहरों में प्रवास कर रहे हैं। जिसमें बड़ी संख्या उन मतदाताओं की भी है, जिन्हें भाजपा चाहती है कि वे भी चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग करें। भाजपा एक राजनैतिक पार्टी हैं लिहाजा इस माध्यम से हमारा एक प्रयास यह भी है कि केदारनाथ विधानसभा के विकास, समृद्धि और विरासत के पक्ष का प्रत्येक मत, कमल खिलाने पहुंचे। यही वजह है कि पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के तहत देहरादून, दिल्ली के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने लुधियाना के प्रवासी समाज के कार्यक्रम में शिरकत की है।

See also  प्लास्टिक कूड़ा निस्तारण में ऋषिकेश की सराहनीय भूमिका

उन्होंने बताया, कार्यक्रम में भट्ट ने केदार प्रवासियों से आग्रह किया कि उनके क्षेत्रों में हुए ऐतिहासिक एवं शानदार विकास एवं जनकल्याण कार्यक्रमों की प्रशंसा से काम नहीं चलने वाला है। सभी लोगों में जो भी वहां मतदाता हैं, उन सभी का आशीर्वाद डबल इंजन सरकार की गति को बुलेट ट्रेन करने के लिए जरूरी है। वहीं जो लोग केदारनाथ में मतदाता नहीं हैं वे भी वहां मौजूद वोटरों को सभी संभव माध्यमों से सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का हमारा संदेश पहुंचा सकते हैं। हमारा लक्ष्य स्पष्ट है, केदारनाथ में मतदान के प्रतिशत को नई ऊंचाइयां तक पहुंचाकर, इस सीट को सार्वकालिक सर्वाधिक मत हासिल करना। ताकि विकास और विरासत की नीति पर जनता की मुहर लगे और केदारनाथ के परिणामों को सनातन की हार बताकर दुष्प्रचारित करने वालों की मंशा ध्वस्त हो।

See also  बजट 2025-26 की कवायद में जुटी सरकार

इससे पूर्व पंजाब के लुधियाना शहर पहुंचने पर उत्तराखंड के प्रवासी भाई-बहनों ने भाजपा अध्यक्ष का शानदार स्वागत किया । उनका आभार करते हुए भट्ट ने कहा, प्रवासी भाई-बहनों ने देश और विदेश में अपनी अलग पहचान बनाई है। वे आज देश और विदेश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं।

वहीं उन्होंने लुधियाना गढ़वाल भ्रातृ मंडल द्वारा आयोजित उत्तराखंड स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इगास महोत्सव के उद्घाटन में भी शिरकत किया । इस मौके पर उन्होंने सभी से राज्य के विकास में प्रवासी उद्यमियों से सहयोग की अपेक्षा की। कार्यक्रम में उत्तराखंड के लोकप्रिय लोकगायक श्री सौरव मैठाणी तथा गायिका श्रीमती संगीता ढौडयाल ने मां नंदा देवी के गीत गाकर प्रवासी नागरिकों में देवभूमि की संस्कृति को महसूस कराया।

See also  पिथौरागढ़ में सेना की भर्ती के दौरान बदइंतजामी को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर बोला हमला