22 November 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

कांग्रेस नेताओं ने बाल दिवस के मौके पर बच्चों के साथ ताजा कीं पुरानी यादें

कांग्रेस नेताओं ने बाल दिवस के मौके पर बच्चों के साथ ताजा कीं पुरानी यादें

आज बाल दिवस के शुभ अवसर पर शांतिपुरी के प्राइमरी पाठशाला में बच्चों के साथ चाचा नेहरू देश के प्रथम प्रधानमंत्री का जन्मोत्सव मनाया गया इस अवसर पर डॉ. गणेश उपाध्याय पूर्व दर्जा राज्य मंत्री व प्रवक्ता उत्तराखंड कांग्रेस ने बच्चों के साथ बैठकर पुरानी बातें ताजा करते हुए कहा कि कक्षा 5 पास इसी स्कूल से पढ़ा हूं ।

पहले इतनी सुविधाएं हम लोगों को प्राप्त नहीं थी। आज बालक, बालिकाओं को यूपीए शासन में आद शिक्षा का अधिकार के कानून की वजह से पढ़ने के लिए सरकारों ने अच्छी व्यवस्था कर रखी है ।

इसलिए बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ हर क्षेत्र में अच्छी सहभागिता के साथ-साथ संस्कारिक होने के लिए गुरुजनों का सराहनीय सहयोग से ये संभव हो पाएगा। हम अब आपकी तरह नहीं बन सकते ,लेकिन आप आने वाले वक्त में हमसे बेहतर बन सकते हैं। इस अवसर पर बच्चों को मिष्ठान वितरण व स्कूल से संबंधित सामग्रियां भेंट की। इस अवसर पर उत्तराखंड कांग्रेस की महामंत्री महिपाल सिंह बोरा, प्रधानाध्यापक भगत सिंह मेहता दिव्या पांडे, धीरेंद्र बनकोटी सहित दर्जनों बालक बालिकाएं उपस्थित थी।

See also  प्लास्टिक कूड़ा निस्तारण में ऋषिकेश की सराहनीय भूमिका