पेयजल सचिव शैलेश बगोली ने गुरुवार को विकासखण्ड कर्णप्रयाग की काण्डा मैखुरा पम्पिंग योजना एवं उमट्टा पेयजल योजना का निरीक्षण कर ग्रामीणों के साथ संवाद किया। काण्डा मैखुरा पेयजल योजना का इन्टेक वैल एवं ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करते हुए योजना की धीमी प्रगति पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और संबंधित अभियंताओं एवं ठेकेदार को 02 माह में गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उमट्टा पेयजल योजना के निरीक्षण के उपरान्त ग्रामीणों द्वारा पेयजल योजना के अन्तर्गत पेयजल आपूर्ति सुचारू बतायी गयी।
तत्पश्चात उन्होंने राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं एएनएम सेंटर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रों से संवाद कर अध्यापकों को कक्षा 10 के विद्यार्थियों की आगामी बोर्ड परीक्षा की तैयारी कराने हेतु निर्देशित किया। साथ ही स्कूल एवं एएनएम सेंटर में क्षतिग्रस्त पेयजल कनेक्शन को 01 सप्ताह के अन्दर सुचारू से करने करने के निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने कालेश्वर स्थित हार्क केन्द्र का निरीक्षण किया। केन्द्र में विभिन्न उत्पादों का उत्पादन/बिक्री की जा रही है।
इससे पूर्व उन्होंने विकासखण्ड गैरसैंण की सारेग्वाड पेयजल योजना एवं भैंसवाडासैंण पेयजल योजना का निरीक्षण कर ग्रामीणों के साथ संवाद किया गया। ग्रामीणों द्वारा सभी घरों में कनेक्शन एवं पेयजल सुचारू बताया गया। सचिव ने ग्राम समिति से एक फिटर नियुक्त कर योजना को हस्तांतरित व रखरखाव करने हेतु प्रेरित किया।
More Stories
चारधाम यात्रा प्राधिकरण बनाने की कसरत में जुटी सरकार
केदारनाथ उपचुनाव की ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम में रखीं गईं
नतीजों से पहले मनोज रावत दिया अहम संदेश