15 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

केदारघाटी में साम्प्रदायिक माहौल कौन बिगाड़ रहा चुनाव आयोग तक पहुंची शिकायत

केदारघाटी में साम्प्रदायिक माहौल कौन बिगाड़ रहा चुनाव आयोग तक पहुंची शिकायत

केदारनाथ उपचुनाव का प्रचार आखिरी चरण में है और अब सियासी दल अलग अलग मुद्दे उठाकर अपनी बिसात बिछाने लगे हैं। इस बीच केदारघाटी में साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने की साज़िश के आरोप भी लगने लगे हैं। लेफ्ट नेता इंद्रेश मैखुरी ने चुनाव आयोग समेत राज्य के बड़े पदों पर बैठे जिम्मेदार अफसरों को एक खत लिखा है जिसमें गंभीर आरोप लगाते हुए मामले का संज्ञान लेने की मांग की गई है। इंद्रेश मैखुरी के ख़त की कॉपी इस तरह है

प्रति,

श्रीमान मुख्य निर्वाचन आयुक्त,

भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली.

श्रीमान मुख्य निर्वाचन अधिकारी,

उत्तराखंड, देहरादून.

श्रीमान पुलिस महानिदेशक,

उत्तराखंड पुलिस, देहरादून.

श्रीमान जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी

See also  मुख्य सचिव ने लिया सचिवालय परिसर का जायजा

रुद्रप्रयाग.

श्रीमान पुलिस अधीक्षक,

रुद्रप्रयाग.

महोदय,

संलग्न वीडियो का संज्ञान लेने की कृपा करें. (वीडियो का लिंक नीचे है)

जैसा कि आपको ज्ञात है कि उत्तराखंड के केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव की प्रक्रिया गतिमान है और 20 नवंबर 2024 को मतदान होना है.

इस बीच कतिपय सांप्रदायिक तत्वों द्वारा इस विधानसभा क्षेत्र में अल्पसंख्यकों के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के विरुद्ध घृणा अभियान चलाया जा रहा है. कल दिनांक 14 नवंबर 2024 को अगस्त्यमुनि, भीरी आदि स्थानों पर श्री दर्शन भारती और उनके साथ आए लोगों ने मुस्लिम दुकानदारों के साथ अभद्रता की, सरेआम गाली गलौच की, उन्हें प्रतिष्ठानों का नाम बदलने के लिए धमकाया. वे खुलेआम प्रशासनिक अफसरों के बारे में धमकी भरे अंदाज में बात करते रहे.

See also  सीएम धामी ने किया दून अस्पताल का औचक निरीक्षण

महोदय, विधानसभा उपचुनाव के बीच खुलेआम इस तरह से साम्प्रदायिक उन्माद और वैमनस्य पैदा करने की कोशिश बेहद गंभीर, चिंताजनक एवं अस्वीकार्य है. यह कानून- व्यवस्था को खुली चुनौती है. स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव की प्रक्रिया के लिए ऐसी घटनाएं खुली चुनौती है. नागरिकों के एक हिस्से को धर्म के आधार पर धमकाया जाना, निश्चित ही शांतिपूर्ण और भयमुक्त चुनाव की राह में बाधा है और यह साम्प्रदायिक राजनीति को लाभ पहुंचाने की कोशिश है. उपचुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होने के बीच ऐसी घटना होना तो सरेआम आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने जैसा है. यह भी विडंबना है कि कल दोपहर में पुलिस ने अगस्त्यमुनि बाजार में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया और शाम को सांप्रदायिक तत्व खुलेआम अल्पसंख्यकों को डरा- धमका रहे थे.

See also  जॉर्ज एवरेस्ट मामले को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, निष्पक्ष जांच की उठाई मांग

महोदय, आपसे यह निवेदन है कि तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप करें और ऐसे सांप्रदायिक तत्वों पर रोक लगाएं, उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जाए. यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि किसी को भी सांप्रदायिक उन्माद फैला कर उपचुनाव को प्रभावित करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.

सधन्यवाद,

सहयोगाकांक्षी,

इन्द्रेश मैखुरी,

राज्य सचिव, भाकपा (माले)

उत्तराखंड.

( नोट : उक्त वीडियो की फेसबुक पोस्ट का लिंक – https://www.facebook.com/share/v/19XbRBockr/ )

( यह पत्र ई मेल और whats app से भेज दिया गया है)