22 November 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

रिवर राफ्टिंग की ट्रेनिंग के साथ हिमालय बचाने की शपथ

रिवर राफ्टिंग की ट्रेनिंग के साथ हिमालय बचाने की शपथ

उत्तराखंड पर्यटन परिषद द्वारा प्रायोजित कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा संचालित जौलजीवी के काली नदी में आज तीसरे दिन भी रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण जारी रहा। कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक साहसिक पर्यटन दिनेश गुरु रानी ने कहा कि आज काली नदी में अस्कोट के 46 छात्र छात्राओं को 7 किलोमीटर का रिवर रन कराया गया एवं आपदा प्रबंधन की जानकारी दी गई। छात्र-छात्राओं को कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरु रानी ने हिमालय बचाओ अभियान के तहत शपथ दिलाई साथ में छात्र-छात्राओं ने नदी स्वच्छता कार्यक्रम के तहत नदियों के तटो की सफाई की छात्र-छात्राओं ने रिवर राफ्टिंग के बाद अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि राफ्टिंग का रोमांस अद्भुत है ।राफ्टिंग का प्रशिक्षण देने वालों मेंरिवर गाइड राजेंद्र सिंह पदम सिंह वेद प्रकाश मनोहर सिंह अजय धामी विनोद धामी भुवन सिंह प्रमुख थे।

See also  उत्तराखंड को इस क्षेत्र में मिला तीसरा नंबर