उत्तराखंड पर्यटन विभाग द्वारा प्रायोजित कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा संचालित जौलजीवी में काली नदी में रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण आज पांचवें दिन भी जारी रहा। कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक साहसिक पर्यटन दिनेश गुरुरानी ने कहा कि आज डीडीहाट, अस्कोट जौलजीबी के छात्र छात्राओं ने गोरी व काली नदी में 7 किलोमीटर का रिवर रन किया। छात्र-छात्राओं को तैराकी व आपदा प्रबंधन की जानकारी दी गई। दिनेश गुरु रानी द्वारा छात्र-छात्राओं को हिमालय बचाओ अभियान के तहत शपथ दिलाई गई ।छात्र छात्राओं ने नदी तट पर सफाई अभियान चलाया ।प्रशिक्षण देने वालों में राजेंद्र सिंह पदम सिंह वेद प्रकाश मनोहर सिंह अजय धामी विनोद धामी भगवान सिंह दीपक सहित निगम कर्मी उपस्थित रहे।
More Stories
चारधाम यात्रा प्राधिकरण बनाने की कसरत में जुटी सरकार
केदारनाथ उपचुनाव की ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम में रखीं गईं
नतीजों से पहले मनोज रावत दिया अहम संदेश