26 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले 2 आरोपी गिरफतार

नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले 2 आरोपी गिरफतार

पौड़ी पुलिस ने नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक कोटद्वार के रहने वाले उगर सिंह पुंडीर ने अगस्त में  कोतवाली कोटद्वार पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें उनके द्वारा अंकित उर्फ अमित रावत और अविनाश चमोली नाम के दो व्यक्तियों पर ओएनजीसी में नौकरी दिलाने के नाम पर 01 लाख 72 हजार रुपये की ठगने की बात कही थी। इस आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-210/24, धारा- 420/467/468/471/120 बी भा0द0वि0 बनाम पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने फरार व ईनामी अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित दिया। क्योंकि ये दोनों अभियुक्त शातिर किस्म के होने के कारण लगातार अपने ठिकाने बदल कर गिरफ्तारी से बचने हेतु पुलिस को चकमा दे रहे थे जिसके पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी द्वारा दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर पाँच-पाँच हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। शातिर अपराधियों द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर कई अभ्यर्थियों को फर्जी नियुक्ति पत्र दिये गये थे। जिसके पश्चात अभियुक्तों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज होने पर पौड़ी पुलिस लगातार इनकी गिरफ्तारी हेतु प्रयासरत थी।

See also  पत्रकार प्रेस परिषद की बैठक, अशोक गुलाटी ने बढ़ाया सभी सदस्यों का उत्साह

इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलूनी के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन विभव सैनी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा ठोस पतारसी सुरागरसी करते हुए अभियुक्त अमित रावत व अविनाश चमोली को देहरादून से गिरफ्तार किया गया। जिनको आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।