16 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

स्वास्थ्य सचिव से आरआरपी ने कर्मचारियों के मुद्दे पर की अहम मांग

स्वास्थ्य सचिव से आरआरपी ने कर्मचारियों के मुद्दे पर की अहम मांग

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने स्वास्थ्य विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के प्रमोशन और पौष्टिक भत्ता दिए जाने की मांग को लेकर स्वास्थ्य सचिव से मुलाकात की तथा ज्ञापन सौंपा।

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के नेताओं को लेकर स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार से मुलाकात करके कहा कि जिस तरह से पशुपालन विभाग में चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों को प्रमोशन कर दिया गया है तथा उन्हें वैक्सीनेटर बनाया गया है इस तरह से स्वास्थ्य विभाग में भी डार्क रूम सहायक ओटी सहायक, लैब सहायक के पद पर काम कर रहे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी वन टाइम सेटलमेंट के तहत पदोन्नति दी जाए।

See also  महेंद्र भट्ट ने घोषित की अपनी टीम, 42 लोगों को मौका

शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि जिस तरह से नर्सिंग स्टाफ को पौष्टिक भत्ता दिया जाता है उस तरह से फोर्थ क्लास कर्मचारियों को भी पौष्टिक भत्ता दिया जाए, क्योंकि यह कर्मचारी भी मरीज के सीधे संपर्क में किसी भी कर्मचारी से अधिक रहते हैं। स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार ने इन मांगों पर स्वास्थ्य निदेशालय को कार्रवाई करने के लिए कह दिया है। इस अवसर पर चतुर्थ कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा और महामंत्री सुनील अधिकारी ने स्वास्थ्य सचिव को इस संबंध में अब तक की गई विभिन्न कार्रवाइयों से भी अवगत कराया। इस अवसर पर राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के प्रवक्ता अनिल जोशी, राजेंद्र गुसाई तथा अन्य लोग भी शामिल थे।