16 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

देहरादून में खेल महाकुंभ का आगाज

देहरादून में खेल महाकुंभ का आगाज

राज्य की खेल मंत्री रेखा आर्या ने आज देहरादून में आयोजित जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग कर, प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित इस खेल महाकुंभ में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के अंतर्गत 1100 के क़रीब बालिकाएं प्रतिभाग कर रही हैं।  कार्यक्रम में अपने शुभारंभ सम्बोधन में बोलते हुए मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि आज हमारी सरकार मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में, प्रदेश के हर खिलाड़ी को आगे बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता को निभा रही है और खिलाड़ियों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है।

See also  भारी बारिश का अलर्ट , देहरादून में बंद रहेंगे स्कूल

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए नए और विकसित मैदान बनाए जा रहे हैं, उनकी ट्रेनिंग के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं और सरकारी नौकरियों में भी खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जा रही है।

उन्होंने खिलाड़ियों के हित में एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अब से खेल महाकुंभ के अंतर्गत, राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को भी खिलाड़ियों को मिलने वाले 4% आरक्षण से जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए विभाग के द्वारा प्रस्ताव भी तैयार कर लिया गया है और जल्द ही इसे लागू भी कर दिया जाएगा।

आयोजन के दौरान स्टेडियम में मौजूद बालिकाओं से बातचीत करते हुए मंत्री रेखा आर्या ने उनकी उपलब्धियों व भविष्य की योजनाओं के बारे में जाना। इन लड़कियों से बात कर रेखा आर्या बोलीं कि वो निश्चित रूप से यह कह सकती हैं कि उत्तराखण्ड का खेलों में भविष्य उज्ज्वल है और प्रदेश की हमारी बेटियां राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगताओं में नाम रोशन करेंगी। इसके उपरांत खेल मंत्री ने 100 मीटर दौड़ की प्रतिभागी बालिकाओं को मेडल पहना कर पुरस्कृत भी किया।

See also  सीएम धामी से मिले आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा