केदारनाथ उपचुनाव के लिए आज मतदान होगा। वोटिंग को लेकर चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कांग्रेस से मनोज रावत जबकि बीजेपी से आशा नौटियाल उम्मीदवार हैं। इन दोनों प्रत्याशियों के बीच ही सीधी टक्कर होने की उम्मीद है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने केदारनाथ विधानसभा की जनता से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की है। माहरा ने लिखा है
प्रिय #केदारनाथ_विधानसभा की सम्मानित जनता..
आज #केदारनाथ_विधानसभा_उपचुनाव के लिए निर्णायक दिन है। इस उपचुनाव में #भाजपा जहाँ धन, बल और अनेकों शक्तियों के दुरुपयोग के साथ चुनाव मैदान में थी, वहीं #कांग्रेस समिति संसाधनों के साथ बाबा #केदारनाथ_जी के आशीर्वाद और आपके भरोसे चुनाव मैदान में थी।
आज वोट डालने से पहले आपने ये ठानना है कि ये मात्र एक चुनाव ही नहीं, बल्कि एक सबक भी होना चाहिए बाबा केदार की प्रतिष्ठा के साथ खिलवाड़ करने वालों के लिए।
उन लोगों को सबक सिखाने की ठानी है जो बाबा केदारनाथ जी का धाम दिल्ली में बनवा रहे थे और वहाँ शिलान्यास भी कर के आये थे, जो बेटी अंकिता के हत्यारों को बचा रहे थे, जो यात्रा को केदारनाथ धाम में जाने से रुकवा रहे थे, जो केदारघाटी में शराब बांट रहे थे, जो दिवंगत विधायक स्वर्गीय शैला रानी रावत जी के फोटो को भाजपा के बैनर में नहीं लगने दे रहे थे।
आप सभी से आह्ववान करता हूँ कि हाथ के निशान पर वोट देकर प्रचंड बहुमत के साथ भाई Manoj Rawat जी को विजय बनाएं।
More Stories
देहरादून से बेंगलुरु के लिए हवाई सेवा की शुरुआत
सीएम धामी से मिले आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा
सीएम धामी ने की मॉरीशस के पीएम से मुलाकात