21 November 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

केदारनाथ उपचुनाव के लिए आज मतदान

केदारनाथ उपचुनाव के लिए आज मतदान

केदारनाथ उपचुनाव के लिए आज मतदान होगा। वोटिंग को लेकर चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कांग्रेस से मनोज रावत जबकि बीजेपी से आशा नौटियाल उम्मीदवार हैं। इन दोनों प्रत्याशियों के बीच ही सीधी टक्कर होने की उम्मीद है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने केदारनाथ विधानसभा की जनता से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की है। माहरा ने लिखा है

प्रिय #केदारनाथ_विधानसभा की सम्मानित जनता..

आज #केदारनाथ_विधानसभा_उपचुनाव के लिए निर्णायक दिन है। इस उपचुनाव में #भाजपा जहाँ धन, बल और अनेकों शक्तियों के दुरुपयोग के साथ चुनाव मैदान में थी, वहीं #कांग्रेस समिति संसाधनों के साथ बाबा #केदारनाथ_जी के आशीर्वाद और आपके भरोसे चुनाव मैदान में थी।
आज वोट डालने से पहले आपने ये ठानना है कि ये मात्र एक चुनाव ही नहीं, बल्कि एक सबक भी होना चाहिए बाबा केदार की प्रतिष्ठा के साथ खिलवाड़ करने वालों के लिए।

See also  ऊर्जा सेक्टर में उत्तराखंड की बड़ी कामयाबी

उन लोगों को सबक सिखाने की ठानी है जो बाबा केदारनाथ जी का धाम दिल्ली में बनवा रहे थे और वहाँ शिलान्यास भी कर के आये थे, जो बेटी अंकिता के हत्यारों को बचा रहे थे, जो यात्रा को केदारनाथ धाम में जाने से रुकवा रहे थे, जो केदारघाटी में शराब बांट रहे थे, जो दिवंगत विधायक स्वर्गीय शैला रानी रावत जी के फोटो को भाजपा के बैनर में नहीं लगने दे रहे थे।

आप सभी से आह्ववान करता हूँ कि हाथ के निशान पर वोट देकर प्रचंड बहुमत के साथ भाई Manoj Rawat जी को विजय बनाएं।