21 November 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

बजट 2025-26 की कवायद में जुटी सरकार

बजट 2025-26 की कवायद में जुटी सरकार

वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट निर्माण से पूर्व समस्त प्रशासनिक विभागों के बजट कार्य देख रहे अनुभाग अधिकारियों का द्विदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम वीर चन्द्र सिंह गढवाली सभागार, सचिवालय में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ सचिव वित्त निदेशक बजट श्री दिलीप जावलकर द्वारा किया गया।

दिलीप जावलकर ने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 बजट निर्माण की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी है। बजट निदेशालय द्वारा नई मांग के अतिरिक्त अन्य बजट मांग हेतु पूर्ण रूप से ऑनलाईन प्रक्रिया की अपेक्षा की गई है। नवाचार के आलोक में प्रदेश में कार्यरत मानव संसाधन के विवरण तथा जेण्डर बजट हेतु भी ऑनलाईन व्यवस्था की गई है।

See also  पांडुकेश्वर पहुंची आदिगुरु शंकराचार्य की गद्दी

पूर्व के अनुभव के दृष्टिगत सचिव वित्त द्वारा बताया गया कि बजट निर्माण में प्रशासनिक विभाग द्वारा बजट मांग को आई०एफ०एम०एस० में upload करने हेतु विलम्ब किया जाता है तथा साथ ही upload करने में असमर्थता भी व्यक्त की जाती रही है। यह भी देखा गया है कि प्रशासनिक विभाग द्वारा प्रेषित औचित्य आदि स्वतः स्पष्ट नहीं होते हैं। इसी आलोक में सचिव वित्त द्वारा उपस्थित समस्त अनुभाग अधिकारियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम की महत्ता से अवगत कराया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में निदेशक, कोषागार दिनेश चन्द्र लोहनी एवं डाटा सेन्टर के अधिकारियों द्वारा ऑनलाइन बजट अपलोड करने के सम्बन्ध में Demo दिया गया। बजट निर्माण सम्बन्धित मुख्य बिन्दुओं पर भी सलाहकार बजट एल०एन० पन्त द्वारा प्रकाश डाला गया।

See also  देहरादून में खेल महाकुंभ का आगाज

जेण्डर बजट का विवरण भरने हेतु आतिफ, टेक्निकल को-ऑर्डिनेटर, जेण्डर बजट (भारत सरकार) द्वारा प्रशिक्षण दिया गया इसके अतिरिक्त एन.आई.सी. के अधिकारियों द्वारा भी ई-आफिस पर शासनादेश अपलोड किये जाने हेतु Demo दिया गया।

इस दौरान बजट अधिकारी मनमोहन मैनाली, वरिष्ठ शोध अधिकारी श्री अमित वर्मा सहित बजट निदेशालय के अन्य अधिकारी एवं सचिवालय के अनुभाग अधिकारी मौजूद रहे।