22 November 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

केदारनाथ उपचुनाव की ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम में रखीं गईं

केदारनाथ उपचुनाव की ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम में रखीं गईं

केदारनाथ विधान सभा उप चुनाव कुशलतापूर्वक एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कर लिया गया है। जिसमें 173 पोलिंग बूथ बनाए गए थे तथा मतदान संपन्न कराने के उपरांत सभी पोलिंग पार्टियां सकुशल पहुंच चुकी है तथा निर्वाचन सामग्री एवं ईवीएम को स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा में रखा गया है।

जिसमें 166 पोलिंग पार्टियां देर सायं तक ही लौट गई थी तथा दूरस्थ क्षेत्र की 07 पोलिंग पार्टियां गुरुवार को वापस लौटी है तथा अंतिम पहुंचने वाली पोलिंग पार्टी तोषी पोलिंग बूथ की थी जो लगभग 12ः15 बजे अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान में पहुंची।

ईवीएम को स्ट्रांग रूम में रखा गया है तथा स्ट्रांग रूम को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक विनोद शेषन की निगरानी में सील किया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार, पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कौंडे, रिटर्निंग अधिकारी अनिल कुमार शुक्ला सहित भाजपा एवं कांग्रेस प्रत्याशियों के अभिकर्ता मौजूद रहे।

See also  महेंद्र भट्ट ने केदारनाथ में बीजेपी की एकतरफा जीत का दावा किया