16 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

केदारनाथ में कांग्रेस की करारी हार कौन जिम्मेदार?

केदारनाथ में कांग्रेस की करारी हार कौन जिम्मेदार?

आज कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजपुर रोड देहरादून में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बयान जारी कर कहा कि केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में जनता ने जो जनादेश दिया है हम उसका सम्मान करते हैं भाजपा को जीत की बहुत-बहुत बधाई लेकिन नामांकन के दिन से ही भारतीय जनता पार्टी ने जमकर के तंत्र का दुरुपयोग किया हम लगातार आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत चुनाव आयोग से करते रहे लेकिन भाजपा के खिलाफ कोई भी कार्रवाई देखने को नहीं मिली चुनाव के आखिरी दो दिनों में भारतीय जनता पार्टी ने घर-घर पैसा और शराब पार्टी रुद्रप्रयाग में भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य की गाड़ी में खुलेआम दारू पकड़ी गई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उसका लाइव प्रसारण भी किया लेकिन उसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई इससे साबित होता है कि प्रशासन ने जमकर भाजपा प्रत्याशी का साथ दिया ।

करन माहरा ने कहा कि केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव मुख्यमंत्री और भाजपा की प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ चुनाव था इसीलिए भाजपा ने एक और जहां तंत्र और धन का पूरा – पूरा दुरुपयोग किया वहीं दूसरी ओर भाजपा सत्ता विरोधी वोटो को बांटने में सफल रही जिसका लाभ भाजपा प्रत्याशी को मिला अगर बीजेपी विरोधी वोटो को एकजुट करके देखा जाए तो जनादेश स्पष्ट तौर पर भाजपा के खिलाफ है लेकिन लोकतंत्र में अंतोगत्वा जनता जनार्दन के अंतिम फैसले को ही माना जाता है ,और हम केदारनाथ की जनता के जनादेश को स्वीकार करते हैं, और इसके साथ ही प्रतिबद्धता व्यक्त करते हैं कि केदार घाटी के विकास , तीर्थ पुरोहितों और हक हकूकदारियों के हक की लड़ाई वहां के व्यापारियों की समस्याओं घोड़े खच्चर डांडी- कठी वालों के हितों और बेटियों की सुरक्षा और छोटे-छोटे कारोबारी की लड़ाई को हम पुरजोर तरीके से लड़ते रहेंगे ,भविष्य में भाजपा विरोधी वोटो का बटवारा ना हो इस पर भी रणनीति बनाई जाएगी ।

See also  सीएम धामी ने किया दून अस्पताल का औचक निरीक्षण

करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बिना संसाधनों के भी एकजुट होकर पूरी शक्ति से केदारनाथ विधानसभा का उप चुनाव लड़ा और गांव गांव में कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता जनता के बीच पहुंचे , इसके साथ ही कांग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्ता ने बहादुरी से सरकार की जन विरोधी नीतियों को आम मतदाता तक पहुंचाने का काम किया और पूरे चुनाव प्रचार में रात दिन एकजुट होकर मेहनत की कांग्रेस के चुनाव प्रचार से भाजपा में भी घबराहट थी ,लेकिन भाजपा विपक्षी वोटो को बांटने में कामयाब रही जिससे उसे जीत मिली ।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा इस जीत से ज्यादा उत्साहित ना हो क्योंकि घर-घर में जो बेरोजगारों की फौज है बेरोजगार लगातार सड़क पर अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन सरकार के कान पर फिर भी जू नहीं रेंग रही है , इसके अलावा बेटियों की सुरक्षा के सवाल हैं प्रदेश में पहाड़ के विकास के सवाल हैं भू कानून और राजधानी गैरसैंण के जो मुद्दे हैं उन पर कांग्रेस पार्टी सरकार को घेरती रहेगी और जनहित के मुद्दों पर सरकार को चैन से नहीं बैठने देगी उन्होंने कहा कि मेरा पूरा विश्वास है कि 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी अभी से कमर कसेगी और जो कमी इस विधानसभा उपचुनाव में रही होगी उसकी शीघ्र समीक्षा कर हार के कारणों की खोज कर उसको दूर करने का प्रयास करेंगे और निश्चित तौर पर सदन से लेकर सड़क तक जनहित के मुद्दों पर संघर्ष को भी तेज करेंगे जिन मतदाताओं ने कांग्रेस पार्टी को अपना मत देकर विश्वास किया उनका भी में हृदय से आभार व्यक्त करना चाहूंगा और उनके हित की लड़ाई कांग्रेस पार्टी पुर जोर तरीके से लड़ेगी यह विश्वास मैं उनको दिलाना चाहूंगा ।

See also  मुख्य सचिव ने लिया सचिवालय परिसर का जायजा

करन माहरा ने कहां की इसके साथ-साथ झारखंड में इंडिया गठबंधन की जीत निश्चित ही लोकतंत्र की जीत है यह जीत इंडिया गठबंधन को जनहित के मुद्दों पर संघर्ष के लिए प्रेरित करेगी महाराष्ट्र और अन्य उपचुनाव वाले क्षेत्रों में भी कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को मत देने वाले मतदाताओं का हृदय से आभार ।