वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में शराब पीकर वाहन चलाने एवं ओवर लोडिंग कर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है।
जिसके क्रम में दिनांक 23.11.2024 को समस्त थाना/यातायात प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत दिन व रात्रि में चलाए गये चेकिंग अभियान के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले (कोटद्वार-06) वाहन चालकों के वाहनों को सीज कर उनके डीएल भी निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई इसके साथ ही वाहनों में क्षमता से अधिक सवारी/सामान ले जाने पर कुल 06 वाहन चालकों (कोटद्वार-04, पौडी-01 व लक्ष्मणझूला-01) के विरूद्ध कड़ी चालानी कार्यवाही की गयी। शराब पीकर वाहन चलाने व वाहनों में ओवर लोड़िंग करने वालों वाहन चालकों के विरुद्ध पुलिस द्वारा लगातार कड़ी कार्यवाही की जारी है।
नाम पता चालक, शराब पीकर वाहन चलाने वाले।
1. किशनपाल सिंह पुत्र बहादुर सिंह, निवासी- चामबड़ा सिमारखाल, पौड़ी गढ़वाल। (UK 12 G 2486- कार)
2. पंकज सिंह पुत्र श्याम सिंह, निवासी- बीरगना जिवाई थैलीसैन, पौड़ी गढ़वाल। (UK 12ca 0396- बोलेरो)
3. अमित कुमार पुत्र सुरेश मणि जुयाल, निवासी- आमसोड कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल। (UK15 9498- स्कूटी)
4. प्रवीण सिंह पुत्र गब्बर सिंह, निवासी- सुखोली तल्ली लैंसडाउन, पौड़ी गढ़वालष (DL 4CAV 9204- कार)
5. मनीष सिंह पुत्र देव सिंह, निवासी- पदमपुरी, नैनीताल। (UK 06 Y 9801- कार)
6. मनोज सिंह पुत्र कृपाल सिंह, निवासी- सैंजी पट्टी वालीकंडारसूं, पौड़ी गढ़वाल। (UK 12G 1351- बाइक)
More Stories
राजेश्वर पैन्यूली बोले दिल्ली में भी चली मोदी की गारंटी
सीएम धामी ने बांटे 609 नियुक्ति पत्र
अपने प्राइमरी स्कूल जाकर खुश हुए सीएम योगी