27 December 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

साइबर सिक्योरिटी को लेकर कार्यशाला

साइबर सिक्योरिटी को लेकर कार्यशाला

सचिव सूचना प्रौद्योगिकी, नितेश झा की अध्यक्षता में आज सचिवालय में एस 3 वॉस (S3WaaS- सेक्योर , स्केलेबल एंड सुगम्य वेबसाइट ऐज ए सर्विस) पर एक राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला कि सह-अध्यक्षता निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) नितिका खंडेलवाल द्वारा की गई।

इस कार्यशाला का तकनीकी संचालन एन.आई.सी (NIC) देहरादून टीम द्वारा किया गया। कार्यक्रम में एस3वॉस टीम का नेतृत्व एन.आई.सी उत्तराखण्ड के डी.डी.जी एवं एस.आई.ओ श्री अशेष कुमार अग्रवाल एवं एन.आई.सी दिल्ली मुख्यालय से श्री यतिन सक्सेना द्वारा किया गया। कार्यशाला में राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों से 160 से अधिक अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

See also  निकाय चुनाव को लेकर दल बदल का खेल शुरू

सचिव आई.टी नितेश झा ने कहा कि एस3वॉस (S3WaaS) राज्य को एक सुदृढ़ एवं सुरक्षित सूचना प्रसार इकाई के रूप में स्थापित करेगा। इस तकनीक के उपयोग से सरकार के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर यूजर को बेहतर अनुभव मिलेगा। इसका उद्देश्य सरकारी विभागों और संगठनों को एस3वॉस तकनीक के उपयोग और इसकी विशेषताओं से अवगत कराना है, ताकि डिजिटल इंडिया के लक्ष्य को और अधिक सशक्त एवं सुगम बनाया जा सके।