14 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

ऊखीमठ में 2 नेपाली शराब तस्कर गिरफतार

ऊखीमठ में 2 नेपाली शराब तस्कर गिरफतार

अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की थाना ऊखीमठ पुलिस द्वारा थाना प्रभारी ऊखीमठ मुकेश चौहान के नेतृत्व में थाना ऊखीमठ क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग के दौरान 02 नेपालियों के कब्जे से 28 बोतल शराब की बरामदगी की गई है। जिनके विरुद्ध थाना ऊखीमठ पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

अभियुक्तों का विवरण

1- खड़क सिह पुत्र प्रेम सिह निवासी सुरखेत थाना व जिला सुरखेत नेपाल हाल पता त्रिजुगीनारायण थाना सोनप्रयाग।

2- भक्ति बुढ़ा पुत्र अकवीर निवासी सिमतली थाना वुवा जिला जुमला नेपाल हाल पता त्रिजुगीनारायण थाना सोनप्रयाग।

See also  सीएम ने टनकपुर में किया सहकारिता मेले का उद्घाटन

पुलिस टीम का विवरण

1- आरक्षी जगदीश

2- आरक्षी दीर्घायु शुक्ला