16 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

धन सिंह रावत के आवास पर प्रीतम सिंह का धरना

धन सिंह रावत के आवास पर प्रीतम सिंह का धरना

उत्तराखंड में स्वास्थ्य और शिक्षा की बदहाली को लेकर कांग्रेस के सीनियर नेता प्रीतम सिंह ने आज कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के आवास पर सांकेतिक धरना दिया। जिसमें कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। हालांकि इस दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत अपने आवास पर मौजूद नहीं थे लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता और चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान प्रीतम सिंह ने कहा राज्य में शिक्षा और स्वास्थ्य की हालत बद से बद्तर होती जा रही है लेकिन सरकार और स्वास्थ्य मंत्री राज्य की जनता को केवल बेवकूफ बनाने का काम कर रहे हैं। प्रीतम सिंह ने आरोप लगाया कि रोजगार के नाम पर युवाओं को केवल लोलीपॉप दिए जा रहा है। साथ ही स्वास्थ्य और शिक्षा में भी उत्तराखंड की जनता को केवल छला जा रहा है । वहीं प्रीतम सिंह ने कहा कि यहां केवल एक सांकेतिक धरना दिया गया है अगर यही स्थिति रही तो आने वाले समय में एक बड़ा प्रदर्शन कर शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री की नींद तोड़ने का काम किया जाएगा। प्रीतम सिंह ने कहा कि डबल इंजन सरकार में केवल भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला है जनता के हित में कोई भी काम नहीं हुआ। वहीं प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया और पुलिस लाइन ले जाया गया।

See also  सीएम धामी ने किया दून अस्पताल का औचक निरीक्षण