16 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

कांग्रेस प्रवक्ता प्रतिमा सिंह ने सरकार पर लगाया माफिया को संरक्षण देने का आरोप

कांग्रेस प्रवक्ता प्रतिमा सिंह ने सरकार पर लगाया माफिया को संरक्षण देने का आरोप

उत्तराखंड कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. प्रतिमा सिंह ने मा. उच्च न्यायालय द्वारा डोईवाला में सुसवा नदी में खनन के सभी पट्टे रद्द करने के आदेश पर बयान जारी करते हुए प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तराखंड में सरकारी संरक्षण में शराब की तस्करी और खनन में हो रहे भ्रष्टाचार के कारण सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व की हानि हो रही है। उत्तराखण्ड की धामी सरकार खनन माफिया, शराब माफिया के हाथों की कठपुतली बन चुकी है तथा राज्य में अवैध खनन का धंधा फलफूल रहा है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन माफिया द्वारा आये दिन हत्या की बारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में लगभग सभी नदियों में भारी मात्रा में धडल्ले से अवैध खनन हो रहा है तथा सरकार खनन माफियाओं के दबाव में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन कारोबारियों द्वारा कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की सुपारी देने का मामला बीते दिनों पहली बार सामने आया कांग्रेस पार्टी तभी से कहती आ रही है कि प्रदेश में खनन माफिया सरकार चला रहे हैं तथा मा0 न्यायालय के आदेश से यह साबित भी हो चुका है।

See also  यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल का सरकार पर हमला, 22 सितंबर को सीएम आवास घेराव का ऐलान

डॉ0 प्रतिमा सिंह ने भी कहा कि पूर्व में माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा खनन नियमावली के अंतर्गत निजी नाप भूमि पर चुगान की अनुमति देने से संबंधित नीतिगत अधिसूचना को रद्द करने से स्पष्ट होता है कि सरकार ने खनन माफिया के दबाव में अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए नई खनन नीति बनाई है। उन्होंने कहा कि 50 हजार रूपये के इनामी की खोज में आई उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा जसपुर के ज्येष्ठ उपप्रमुख श्री गुरताज भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत कौर की हत्या की जाती है। काशीपुर के कुण्डेश्वरी में शूटरों द्वारा खनन व्यवसायी पूर्व प्रधान मेहर सिंह की हत्या। इससे पूर्व खनन माफिया द्वारा रूड़की में लक्सर एसडीएम श्रीमती संगीता कनौजिया की डंपर सेकुचल कर हत्या ये सभी प्रकरण भाजपा सरकार की खनन माफियाओं से सांट-गांठ को दर्शाता है।

See also  महेंद्र भट्ट ने घोषित की अपनी टीम, 42 लोगों को मौका

कांग्रेस प्रवक्ता डॉ0 प्रतिमा सिंह ने पुष्कर सिंह धामी सरकार को खनन प्रेमी बताते हुए कहा कि राज्य की धामी सरकार खनन माफियाओं के हाथों में खेल रही है। उन्होंने कहा कि मा0 उच्च न्यायालय द्वारा सरकार की खनन नीति पर जिस प्रकार रोक लगाई गई है तथा पूर्व में कोटद्वार में एक भाजपा नेता पर अवैध खनन में लिप्त होने तथा भाजपा के ही नेता द्वारा सरकारी अधिकारी की खनन माफिया के साथ संलिप्तता की स्वीकारोक्ति से स्पष्ट हो गया था कि भाजपा की राज्य सरकार को खनन माफिया चला रहे हैं।