16 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

खेल मंत्री रेखा आर्य ने की महत्वपूर्ण बैठक

खेल मंत्री रेखा आर्य ने की महत्वपूर्ण बैठक

राष्ट्रीय खेल सचिवालय में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी एक्ट सहित विभिन्न बिंदुओं पर विभागीय व सबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य ने समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी एक्ट जो कि विधानसभा से पारित हुआ था, जिसको राजभवन से कुछ आपत्तियां लगाकर वापस लौटाया गया था, बैठक में चर्चाओं के उपरांत यह तय हुआ कि स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी एक्ट में माननीय राज्यपाल महोदय द्वारा लगाई गई आपत्तियों को विद्यायी भाषा मे परिवर्तित कर विभागीय अधिकारियों को जल्द ड्राफ्ट तैयार कर अध्यादेश के रूप में विद्यायी विभाग को भेजने के निर्देश दिए है। बहुत जल्द ही स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी एक्ट को संशोधित कर दिसंबर माह के अंत तक एक्ट में मांगे गए संशोधन को परिवर्तित करते हुए राजभवन भेज दिया जाएगा। उम्मीद है कि जल्द से जल्द एक्ट को अनुमति मिलते हुए यह अधिसूचना के रूप में परिवर्तित होगा।

See also  यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल का सरकार पर हमला, 22 सितंबर को सीएम आवास घेराव का ऐलान

इसके साथ ही स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के भूमि हस्तांतरण को लेकर भी बैठक ली गयी। बैठक में मौजूद वन विभाग के अधिकारियों से भूमि हस्तांतरण कार्यवाही के संबंध में जानकारी ली, जो कि P.C.C.F के स्तर पर लंबित है जिसकी भारत सरकार से बहुत जल्द ही सैद्धांतिक सहमति मिलते ही  प्रधानमंत्री जी के करकमलों से शिलान्यास किया जाएगा।

साथ ही आगामी 11 दिसंबर को युवा कल्याण विभाग का पीआरडी के स्थापना दिवस को लेकर भी समीक्षा की गई।

जिसमे रिटायर्ड हुए पीआरडी जवानों को पहली बार सम्मानजनक धनराशि व मृतक आश्रित पीआरडी जवानों के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाएगी।