16 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

सांसद अनिल बलूनी ने चमोली में विकास कार्यों को लेकर दिए निर्देश

सांसद अनिल बलूनी ने चमोली में विकास कार्यों को लेकर दिए निर्देश

गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने शनिवार को थराली ब्लॉक सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक लेते हुए केंद्र पोषित योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को आपसी सामंजस्य और तालमेल बनाकर गुणवत्ता के साथ संचालित योजनाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए। बलूनी ने कहा कि लोक निर्माण और वन विभाग एक साथ बैठकर सडक निर्माण कार्यो में लंबित आपत्तियों का निराकरण करें। जल जीवन मिशन के तहत हर गांव एवं तोक में प्रत्येक घर को पानी पहुंचाने का काम किया जाए। कृषि एवं अन्य रेखीय विभाग एक सामुहिक प्रयास करके सीमांत जनपद चमोली को एक आर्गेनिक जिला बनाने की दिशा में ठोस कार्ययोजना बनाकर कार्य करें। कहा कि इसमें केंद्र सरकार की ओर से पूरा सहयोग दिया जाएगा। सांसद ने थराली में जनता दरबार लगाकर जन समस्याओं का निराकरण भी किया।बैठक जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने सांसद को जिले में संचालित केन्द्र पोषित योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया।

See also  सीएम धामी से मिले आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा