8 February 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

सीएम धामी ने खिलाड़ियों से कि मुलाकात

सीएम धामी ने खिलाड़ियों से कि मुलाकात

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून के पवेलियन मैदान में चल रहे लॉन बॉल कैंप का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों से मुलाकात कर उन्हें प्रोत्साहित किया। खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री ने मैदान में आकर लॉन बॉल खेला।

मुख्यमंत्री ने कैंप में मौजूद खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और अधिकारियों को आगामी 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं। सरकार उनके हरसंभव सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी खिलाड़ियों को मेहनत और अनुशासन के साथ खेल के प्रति समर्पित रहना चाहिए।

See also  सौरभ थपलियाल ने ली देहरादून मेयर पद की शपथ