16 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

आयुर्वेद कांग्रेस को लेकर दूसरे दिन दिखा उत्साह

आयुर्वेद कांग्रेस को लेकर दूसरे दिन दिखा उत्साह

देहरादून में आयोजित 10वीं वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो के दूसरे दिन फ्री आयुष क्लीनिक में 629 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया व आवश्यक औषधियां वितरित की गई। आरोग्य एक्सपो में विभिन्न आयुर्वेद हिमालय वैलनेस, पतंजलि वैलनेस आदि कंपनियों के स्टॉल उपलब्ध रहे।

इस दौरान अलकनंदा हॉल में 60 वैज्ञानिक सत्र आयोजित हुए। भागीरथी हॉल में 46 वैज्ञानिक सत्र आयोजित हुए। मन्दाकिनी हॉल में 44, पिंडर हॉल में 45, नंदाकिनी हॉल में 43, धौलीगंगा हॉल में 43, कोसी हॉल में 29 तथा गिरी हॉल में 43 वैज्ञानिक सत्र आयोजित हुए। जिसमें 2477 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।

See also  महेंद्र भट्ट ने घोषित की अपनी टीम, 42 लोगों को मौका

कार्यक्रम में अस्थिमज्जा वृद्धि में सर्जिकल प्रबंधन में डॉ. कुलदीप कुमार, आयुर्वेदा-पब्लिक हेल्थ में डॉ. योगेश, क्लीनिकल ट्रायल इन योगा ब्रीथिंग एक्टिविटी में डॉ. शिल्पाशंकरा, मेन्टल वेल बीइंग इन रेसेण्टलरी दिएगनॉस ब्रेस्ट कैंसर में डॉ. प्रियंका सिरोले, आम वात में सुंठी चूर्ण में डॉ. ऋक्षांकि गुप्ता को बेस्ट पेपर से सम्मानित किया गया।