स्मार्ट सिटी देहरादून की सड़कों को लेकर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। स्मार्ट सिटी के नाम पर पहले से ही सड़कों का बुरा हाल था। अब बरसात की वजह से आफत और भी बढ़ गई है। प्रदेश कांग्रेस की पूर्व प्रवक्ता डाॅ. प्रतिमा सिंह ने देहरादून शहर की सडकों की दयनीय स्थिति पर बयान जारी करते हुए कहा कि बरसात की शुरूआत से ही देहरादून की सड़कें गड्ढों में तब्दील होना शुरू हो गई थी और आज स्थिति यह है कि आम जनता को चलने के लिए गड्ढों में सड़क ढूंढनी पड रही है।
डाॅ. प्रतिमा सिंह ने कहा कि देहरादून शहर की जिन सडकों पर विधायक, मंत्री, सचिव समेत कितने ही वीवीआईपी रोज गुजरते हैं मगर सड़कों पर ध्यान देने वाला कोई नहीं है। प्रतिमा सिंह ने कहा कि जब देहरादून शहर का ये हाल है तो गांवों को जोड़ने वाली सड़कों की क्या स्थिति होगी इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। डाॅ. प्रतिमा ने आरोप लगाया कि देहरादून में स्मार्ट सिटी के नाम पर बिना प्लांनिग के हो रहे निर्माण कार्यों के कारण पूरे महानगर की सड़कें बरसाती नालों में तब्दील हो चुकी हैं तथा लोगों को घंटों जाम की स्थिति का सामना तो करना ही पड़ रहा है आये दिन दुर्घटनायें घटित हो रही हैं।
सरकार के दावे फेल
पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़े जोर शोर से सड़कों को गढ्डा मुक्त करने के लिए पैच रिपेयरिंग ऐप जारी किया था परन्तु सरकार प्रदेश की एक प्रतिशत सड़कों को भी गढ्डा मुक्त नहीं कर पाई है इसके विपरीत बरसात ने सरकार के गढडा मुक्ति के सभी झूठे दावों की पोल खोल कर रख दी है। यह भी अंदाजा नहीं लग पा रहा है कि सडक पर गढडा है या गढडे पर सडक। गढडों को पाटने के नाम पर पूरे देहरादून शहर में सडकों पर जगह-जगह सीमेंट ब्रिक्स ईंटों के टांके लगाकर पूरे शहर की सडकों को बदरंग जरूर कर दिया गया है।
कहां हो रहा खेल जांच से होगा साफ
पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता डाॅ. प्रतिमा सिंह यह भी कहा कि स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों पर करोड़ों रूपये खर्च होने का दावा किया जा रहा है परन्तु स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्य अब्बल दर्जें के घटिया हो रहे हैं। विभिन्न क्षेत्रों में डाली जा रही सीवर लाईन के बाद निर्मित सडकें एक ही बरसात में उखड चुकी हैं। सडकों के किनारे बनाई जा रही नालियों को मानकों के विपरीत निम्न स्तर की गुणवत्ता के साथ निर्मित किया जा रहा है। कई क्षेत्रों में नालों की दीवारों को 6 इंच के सिंगिल सरिये से बनाया जा रहा है जो एक भी बरसात का पानी झेलने लायक नहीं है। सीवर लाईनों पर मनमाने ढंग से काम किया जा रहा है तथा घरों की सीवर लाइनों में चेम्बर बनाने की जगह लाईन को सीधे मुख्य लाईन के चेम्बर से जोड़ा जा रहा है जो कि भविष्य में लोगों के लिए दुःखदायी साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के सभी निर्माण कार्यों की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।
More Stories
कपकोट में आपदा प्रभावितों से मिले नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, समस्याएं सुनीं
सीएम धामी ने किया स्वच्छोत्सव का उद्घाटन
सांसद त्रिवेंद्र रावत ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं