8 February 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

रुद्रप्रयाग में शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले सावधान

रुद्रप्रयाग में शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले सावधान

आजकल की सर्द रात होने से पहले कहीं सफर करने वाले वाहन चालक ठण्ड से बचने के नाम पर शराब का सेवन कर वाहन संचालन तो नहीं कर रहे, जिससे कि न केवल उनको बल्कि राह चल रहे अन्य वाहन चालकों व उनके साथ चल रहे साथियों को किसी प्रकार का नुकसान न हो इससे बचाने के लिए श्री मनोज नेगी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग व श्री श्याम लाल यातायात निरीक्षक रुद्रप्रयाग के नेतृत्व में संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। इस चेकिंग अभियान के दौरान सुखद व संतोषजनक स्थिति यह रही कि कोई भी वाहन चालक नशे की हालत में वाहन संचालन नहीं पाया गया। परन्तु कुछ ऐसे भी थे, जिनको लग रहा होगा कि क्या ही जाता है, क्यों न खतरनाक ढंग से वाहन चलायें यानि रैश ड्राइविंग करें, अब तक ऐसे 02 वाहन चालकों को सबक सिखाते हुए इनके विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गयी है। पुलिस के स्तर से वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गयी है तथा याद दिलाया गया कि घर पर कोई और भी हैं जो कि आपका इन्तजार कर रहे हैं। जनपद पुलिस का इस प्रकार से चैकिंग अभियान निरन्तर जारी है और आने वाले दिनों में भी चलता रहेगा।

See also  पौड़ी में नाबालिग से रेप का आरोपी गिरफ्तार