10 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

बॉबी पंवार की गिरफ्तारी, सियासत भारी!

बॉबी पंवार की गिरफ्तारी, सियासत भारी!

उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार की गिरफ्तारी पर सियासत गर्मा गई है। कांग्रेस ने बॉबी की गिरफ्तारी को बीजेपी सरकार की बौखलाहट करार दिया है।

कांग्रेस का आरोप है कि सरकार के बागेश्वर उपचुनाव में हार का डर सताने लगा है इसीलिए बॉबी पंवार को बागनाथ की धरती पर बोलने नहीं दिया गया और उन्हें जेल भेज दिया गया।

कांग्रेस ने इस पूरे मुद्दे पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बेरोजगार नौजवानों में भी बॉबी पंवार की गिरफ्तारी को लेकर आक्रोश है। बागेश्वर पुलिस पर सरकार के दवाब में बॉबी पंवार के खिलाफ बिना वजह कार्रवाई करने का आरोप लगा है।

See also  चमोली में राज्य आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित

हरीश रावत का हमला

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी बॉबी पंवार को गिरफ्तारी पर सवाल उठाए हैं। साथ ही पुलिस और सरकार पर निशाना साधा है। हरीश रावत ने कहा है।बॉबी पवार जो #बेरोजगार_नौजवानों के संघर्ष के प्रतीक बन गए हैं। अपनी छाया से भी घबरा रही सरकार को चुनौती देने के लिए #बागेश्वर पहुंचे हैं! वो अपने सहयोगियों के साथ भगवान बागनाथ को प्रणाम करने जा रहे थे। मुझे ज्ञात हुआ है कि पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है! लोकतंत्र यदि पुलिस की गिरफ्त में हो, संघर्ष यदि बेड़ियों से डरता हो, तो फिर घर से कैसा? वह लोकतंत्र कैसा? बॉबी पवार और जो बेरोजगार नौजवान हैं इसको एक उदाहरण मानकर के अपने संघर्ष व प्रयासों को इस सरकार के प्रति और तेज करने का काम करेंगे। बॉबी शाबाश!!