13 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

विकास कार्यों के लिए सीएम ने बजट को दी मंजूरी

विकास कार्यों के लिए सीएम ने बजट को दी मंजूरी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व में की गई घोषणा के तहत जनपद पिथौरागढ़ के विधानसभा पिथौरागढ़ में इमला से इमलाधुरा तक संपर्क मार्ग के क्रियान्वयन हेतु चालू वित्तीय वर्ष में 56 लाख 03 हजार रुपए, विधानसभा क्षेत्र धारचूला में दाखिम से धामी गांव ट्रैक रूट निर्माण, कोटा मेला स्थल विकास कार्य निर्माण, पी. डब्ल्यू .डी. रोड चौडा शहीद स्मारक तक ट्रैक रूट का निर्माण हेतु 60 लाख रुपए, विधानसभा क्षेत्र धारचूला में ही प्राथमिक विद्यालय बोथी से चुलकोट धार तक खडंजा मार्ग बनाने हेतु 41 लाख 04 हजार रुपए तथा तहसील कनालीछीना, ग्राम टुण्डी में जन मिलन केन्द्र की स्थापना हेतु 10 लाख 53 हजार रुपए की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है।

See also  चमोली डीएम ने दिए ये अहम निर्देश

मुख्यमंत्री ने जनपद बागेश्वर के कपकोट विधान सभा में चिल्ठा माता मंदिर सूपी में टीनशैड मिर्माण, तप्त कुण्ड मंदिर सलिंग में टीनशैड निर्माण, कालिका माता मंदिर चौडास्थल में टीनशैड व सुरक्षा दीवार निर्माण, नौलिंग मंदिर फरसाली में टीनशैड निर्माण, मॉ भगवती मंदिर, कर्मी में टीन शैड व सुरक्षा दीवार निर्माण किये जाने हेतु 50 लाख 09 हजार रुपए की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है।

पंचम राज्य वित्त आयोग उत्तराखण्ड की संस्तुतियों पर त्रिस्तरीय पंचायतीराज संस्थाओं के अन्तर्गत समस्त जिला पंचायतों को मुख्यमंत्री के अनुमोदन के उपरान्त चतुर्थ त्रैमासिक किश्त 77 करोड़ 50 लाख रुपए की धनराशि जारी कर दी गई है।