उत्तराखंड कांग्रेस के महामंत्री नवीन जोशी ने आज देहरादून मेयर पद के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत की। उन्होंने अपने समर्थकों और वरिष्ठ नेताओं के साथ महानगर कांग्रेस अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी को अपना आवेदन सौंपा।
नवीन जोशी, जो पिछले 35 वर्षों से कांग्रेस पार्टी के लिए समर्पित रूप से कार्यरत हैं, उत्तराखंड सरकार में दर्जा राज्यमंत्री रह चुके हैं। वे चार बार प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री का दायित्व निभा चुके हैं और वर्तमान में उत्तराखंड वॉर रूम के चेयरमैन के रूप में पार्टी की सेवा कर रहे हैं।
जोशी ने अपनी दावेदारी के दौरान कहा कि वो जनता की सेवा और देहरादून के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं। जोशी ने कहा कि अगर पार्टी उसके नाम पर विचार करती है तो वो सभी से विचार विमर्श कर देहरादून के उत्थान के लिए बेहतर रोड मैप तैयार करेंगे

More Stories
कर्नल रामरतन नेगी ने लैंसडौन विधानसभा से पेश की दावेदारी, शुरू किया जनसंपर्क
प्रीतम सिंह को चुनाव संचालन समिति का अध्यक्ष बनाए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जताई खुशी, 2027 में दमदार जीत का किया दावा
वर्ल्ड चैंपियन स्नेह राणा ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से मुलाकात की