16 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

राहुल गांधी के समर्थन में सड़क पर उतरी कांग्रेस

राहुल गांधी के समर्थन में सड़क पर उतरी कांग्रेस

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के विरोध में उत्तराखंड कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज कनक चौक में विरोध प्रदर्शन किया और केंद्र की भाजपा सरकार का पुतला फूंका। कांग्रेस भवन से कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में कनक चौक पर पहुंचे और यहां गृहमंत्री और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया। इसके बाद कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता कनक चौक से भाजपा महानगर कार्यालय की तरफ बढ़ने लगे जिनको पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोका। यहां पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए महिला प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि भाजपा खुले रूप से तानाशाही पर उतर आई है। पहले अडानी मामले पर प्रधानमंत्री के घिरने पर उन्होंने इतनी उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र यानी संसद में पचास हजार रुपये की गड्डी रखवा दी और आरोप कांग्रेस सांसद पर लगा दिया लेकिन कोई सबूत या सीसीटीवी फुटेज नहीं दिखाई। डॉ जसविंदर सिंह गोगी महानगर अध्यक्ष ने कहा अब गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहेब पर दिए अपमानजनक बयान पर घिरे तो ध्यान बंटाने के लिए ये धक्कामुक्की की नौटंकी शुरू कर दी। इस घटना का भी कोई सबूत नहीं है, कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं दिखाया जा रहा है। यह केवल गृहमंत्री में बयान से ध्यान हटाने का स्तरहीन प्रयास है। खुद भाजपा के सांसदों ने एक सुनियोजित पटकथा के तहत विपक्ष के वरिष्ठ नेताओं को सदन में प्रवेश नहीं करने दिया, उनका रास्ता रोका और धक्कामुक्की की। राहुल गांधी को धक्का दे रहे सांसद को जब उन्होंने हटाया तो यह सब कहानी फैलाई जा रही है ताकि अमित शाह के बयान पर सदन में चर्चा न हो सके। कांग्रेस न तो बाबा साहेब के खिलाफ गृहमंत्री के बयान मामले में भाजपा को बचने का रास्ता देगी न राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दायर होने से दबाव में आने वाली है। कांग्रेस का जन्म ही संघर्ष के बीच और संघर्ष के लिए हुए है। आने वाले समय में यह मामले और जोरशोर से उठाए जाएंगे। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना , पूरन सिंह रावत , विरेन्द्र पोखरियाल ,प्रदेश महामंत्री मनीष नागपाल, ललित बद्री , अनूप कपूर, देवेंद्र सिंह, राजकुमार जयसवाल, आशा शर्मा डोबरियाल ,नजमा खान ,उर्मिला थापा ,चंद्रकला नेगी ,पायल , डॉ प्रतिमा सिंह, अनुराधा तिवारी ,आदर्श सूद, सुरेश गुप्ता , अशोक कुमार, आलोक मेहता, पूनम कंडारी, सुनील थपलियाल, जगत, संजय भारती, वीरेंद्र पवार, निहाल, राजेश पुडीर , निधि नेगी ,पुष्पा पवार ,मीना रावत ,सुशील शर्मा ,राधिका ,नीलम रावत,आदि उपस्थित थे।

See also  महेंद्र भट्ट ने घोषित की अपनी टीम, 42 लोगों को मौका