13 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

राहुल के समर्थन में कांग्रेस के प्रदर्शन को बीजेपी ने बताया बौखलाहट

राहुल के समर्थन में कांग्रेस के प्रदर्शन को बीजेपी ने बताया बौखलाहट

उत्तराखंड बीजेपी ने राहुल गांधी पर हुई एफआईआर के विरोध में कांग्रेस के प्रदर्शन को उनकी हताशा और बौखलाहट बताया है। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि सरेआम सांसदों पर हमला और महिला सांसद के साथ किया दुर्व्यवहार कांग्रेस का असली संविधान विरोधी चेहरा है। मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा चौहान ने कहा कि वीरवार को जो कुछ संसद परिसर में हुआ वह आपातकाल के बाद कांग्रेस द्वारा कूटरचित एक और काला अध्याय था। नेता प्रतिपक्ष जैसे संवैधानिक पद की गरिमा को गिराते हुए राहुल गांधी ने एनडीए सांसदों पर हमला किया। इतना ही नहीं घायल बुजुर्ग सांसद का हाल पूछे या खेद जताए बिना राहुल ने दोबारा आकर अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया। इसी तरह नागालैंड से आने वाली एक महिला एसटी सांसद के साथ भी उन्होंने दुर्व्यवहार किया।

See also  सीएम धामी का क्यों जताया आभार, पीएम के दौरे से है कनेक्शन

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेसी युवराज की अकड़ और घमंड चूर नहीं हुआ है । यही वजह है कि सांसदों को भी वे अपनी प्रजा के समान दुर्व्यवहार करने को अपना पुश्तैनी अधिकार मानते हैं। लेकिन यह उनका दुर्भाग्य है कि देश में कानून का राज है और कानून की नजर में सभी बराबर हैं। बेहतर होता कि राहुल अपने कृत्य के लिए माफी मांगते, लेकिन वे जिस तरह से अपराध के बाद भी वह आचरण
कर रहे हैं उसके बाद कानूनी कार्यवाही होना तो लाजिमी है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेसी लाख प्रदर्शन और विरोध करें लेकिन सच्चाई छिप नहीं सकती है। क्योंकि देश की जनता और कानून ने उनका संविधान विरोधी चेहरा पहचान लिया है।

See also  कर्नल रामरतन नेगी ने लैंसडौन विधानसभा से पेश की दावेदारी, शुरू किया जनसंपर्क