16 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर पुख्ता तैयारी

न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर पुख्ता तैयारी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी द्वारा आगामी नव वर्ष के दृष्टिगत अपने अधीनस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों व थाना/चौकी प्रभारियों को जहां नव वर्ष के उपलक्ष में पर्यटकों के आने की सम्भावनाएं अधिक है वहां सम्बन्धित होटल, रिसार्ट, एशोसिएशन, टेक्सी संचालकों, व्यापार मंडल आदि के साथ गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश देने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में आज दिनांक 26.12.2024 को अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वारा चन्द्रमोहन सिंह द्वारा कोतवाली लैंसडाउन में वहां के होटल, रिजॉर्ट के सदस्यों की मीटिंग ली गयी। जिसमें महोदय द्वारा सभी होटल स्वामियों को आगामी नव वर्ष के दृष्टिगत लैंसडाउन में बढ़ते सैलानियों, पर्यटकों को लेकर होटल, रिसार्ट, धर्मशालाओं में किसी भी प्रकार का नशे का सेवन न करने, ध्वनि विस्तारक यंत्रों,डीजे का प्रयोग रात्रि 10:00 बजे के बाद न करने, ठहरने के लिये आने वाले पर्यटकों का रजिस्ट्रेशन करने एवं पहचान पत्र अनिवार्य रूप से लेने,व शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने हेतु व निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही वाहनों को पार्क करने हेतु प्रेरित किया गया। एवं नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की हिदायत भी दी गई, इसके अतिरिक्त महोदय द्वारा लैंसडाउन में सुरक्षा व्यवस्था व यातायात व्यवस्था से सम्बन्धित विशेष चैकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की चैकिंग की गई। तथा बाहरी व्यक्तियों, मजदूरों, प्राइवेट कर्मचारियों के सत्यापन की कार्यवाही भी की गयी।

See also  मुख्य सचिव ने लिया सचिवालय परिसर का जायजा