वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में शराब पीकर वाहन चलाने, ओवर लोडिंग करने व रैश ड्राइविंग करने वालों वालों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है।
जिसके क्रम में दिनांक 26.12.2024 को समस्त थाना/यातायात प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत दिन व रात्रि में चलाए गये चेकिंग अभियान के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले (कोटद्वार-03,यातायात कोटद्वार-02, सतपुली-01,यातायात श्रीनगर-01 व पौड़ी-01) वाहन चालकों के वाहनों को सीज कर उनके डीएल भी निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी इसके साथ ही वाहनों में ओवर लोडिंग करने पर कुल 05 वाहन चालकों (लक्ष्मणझूला-04, व यातायत कोटद्वार- 01) के विरूद्ध कड़ी चालानी कार्यवाही की गयी।
इस वर्ष पौड़ी पुलिस द्वारा जनवरी से 26.12.2024 तक किये गये चालानों की कुल संख्या 37540, जिसमें शराब पीकर वाहन चलाने वाले 758 वाहन चालकों, ओवर लोडिंग करने वाले 556,ओवर स्पीड में 862 वाहन चालको के विरूद्ध कार्यवाही की गयी । कुल 1315 वाहन चालकों वाहनों को सीज करने के साथ ही 1583 चालकों के डीएल निरस्तीकरण हेतु संस्तुति की गयी।
More Stories
सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया
LUCC पीड़ित महिलाओं के प्रतिनिधिमंडल ने ज्योति रौतेला के रौतेला के नेतृत्व में सीएम धामी से की मुलाकात, न्याय दिलाने की मांग
ऋषिकेश में आपदा प्रभावित इलाकों में पहुंचे जयेंद्र रमोला, प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग