उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की मांग की है।

धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि डॉ .मनमोहन सिंह देश के सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्रीयों में से एक थे । उन्होंने कहा कि उनके मुकाबले का अर्थशास्त्री भारत के इतिहास में कोई नहीं हुआ है । यही नहीं उन्होंने अर्थशास्त्री के रूप में अपनी प्रतिभा विश्व में स्थापित की और 90 के दशक में भारत को आर्थिक संकट से बाहर निकाला।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि मनमोहन सिंह ने 50 वर्ष से ज्यादा अलग अलग रूप में देश की सेवा की। बतौर अर्थशास्त्री, बतौर वित्त मंत्री और बतौर प्रधानमंत्री डॉ. सिंह ने देश के विकास को नया आयाम दिया। लिहाजा उनके योगदान को देखते हुए डॉ. सिंह को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए।

More Stories
सीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने शुरू किया ये खास अभियान
सीएम धामी ने विकास योजनाओं के लिए जारी किया फंड
उत्तराखंड में राष्ट्रीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज