बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा हरिद्वार पहुंच चुके हैं। जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर सीएम धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, सांसद निशंक समेत कई कैबिनेट मंत्री और पदाधिकारी मौजूद रहे। नड्डा आज बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक लेंगे साथ ही कई और कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। 2024 की चुनावी रणनीति के हिसाब से नड्डा का दौरा अहम माना जा रहा है।
टिकट की टेंशन, त्रिवेंद्र के बयान के क्या मायने?
लोकसभा चुनाव में बीजेपी कितने सांसदों का टिकट काटेगी इसे लेकर भी अभी से चर्चा होने लगी है। लिहाजा सिटिंग एमपी और टिकट के दावेदार अपने अपने तरीके से बिसात बिछाने लगे हैं। एक कार्यक्रम में त्रिवेंद्र रावत साफ कर चुके हैं कि वो लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। इंतज़ार बस आलाकमान से हरी झंडी मिलने का है। ऐसे में सवाल यही है कि अगर त्रिवेंद्र रावत को टिकट मिला तो पत्ता किसका साफ होगा। चर्चा है कि त्रिवेंद्र की नज़र हरिद्वार और पौड़ी लोकसभा सीट पर है। ऐसे में नड्डा भी आज सबकी नब्ज जरूर टटोलेंगे ताकि भविष्य की बिसात बिछाने में आसानी हो। फिलहाल इतना तो तय है कि बीजेपी में टिकट को लेकर इस बार राह आसान रहने वाली नहीं है।
More Stories
कपकोट में आपदा प्रभावितों से मिले नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, समस्याएं सुनीं
सीएम धामी ने किया स्वच्छोत्सव का उद्घाटन
सांसद त्रिवेंद्र रावत ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं