देहरादून के रायवाला-लालतप्पड़ क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई हैं। घटना में शातिर शहनवाज घायल हुआ हैं। वहीं एसएसपी देहरादून अजय सिंह डोईवाला में हुई मुठभेड़ में घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान उन्होने अधिकारियों से घटना की जानकारी प्राप्त की, पुलिस कर्मियों ने बताया कि रायवाला-लालतप्पड़ क्षेत्र मे पुलिस की ओर से वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।
इस दौरान एक बाईक को रोके जाने पर बाईक सवार बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इस मुठभेड में एक बदमाश शहनवाज उर्फ सोनी पुत्र मुनव्वर निवासी सहारनपुर, उत्तर प्रदेश घायल हुआ है। आरोपी के विरूद्ध उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश के कई थानों में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। वहीं पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान बदमाश से देसी तमंचा, एक जिंदा और दो खोखा कारतूस बरामद किया है. साथ ही घटना में प्रयुक्त बाईक को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
More Stories
सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया
LUCC पीड़ित महिलाओं के प्रतिनिधिमंडल ने ज्योति रौतेला के रौतेला के नेतृत्व में सीएम धामी से की मुलाकात, न्याय दिलाने की मांग
ऋषिकेश में आपदा प्रभावित इलाकों में पहुंचे जयेंद्र रमोला, प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग