उत्तराखंड बीजेपी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। जेपी नड्डा का हरिद्वार दौरा भी उसी लिहाजा से अहम है। पार्टी नेताओं के साथ नड्डा तमाम सियासी समीकरणों पर चर्चा करेंगे।
इसके साथ ही संगठन और सरकार के काम भी समीक्षा करेंगे। पार्टी की नज़र बागेश्वर उपचुनाव पर भी है। माना जा रहा है कि उपचुनाव के नतीजों के बाद ही सरकार और संगठन में नेताओं, कार्यकर्ताओं को भी एडजस्ट किया जाएगा। यानि बीजेपी की सरकार दायित्व बांट सकती है।
भविष्य का रोडमैप
उत्तराखंड बीजेपी के प्रभारी दुष्यंत गौतम ने साफ किया है कि दायित्व बंटवारे पर लगभग सभी बातें हो चुकी हैं अब लिस्ट जारी होने की देर है। दुष्यंत गौतम के बयान से साफ है कि बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं को ये भरोसा दे रही है कि धैर्य बनाये रखें लॉटरी किसी की भी लग सकती है यानि दायित्व मिल सकता है। हालांकि 2021 से ही बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता दायित्व मिलने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन अब तक उनकी उम्मीद पूरी नहीं हो पाई है। इसीलिए बागेश्वर उपचुनाव के बाद इसकी संभावना है कि सरकार कोई फैसला ले क्योंकि लोकसभा चुनाव भी ज्यादा दूर नहीं हैं ऐसे में कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने के लिए फैसला लिया जा सकता है। इसके साथ ही धामी कैबिनेट में विस्तार और फेरबदल को लेकर भी उपचुनाव के बाद ही कोई बड़ा फैसला होने की उम्मीद है। ये अलग बात है कि चर्चा लंबे अरसे से चल रही है मगर बीजेपी हर बार मामला टालती रही है। जिससे मंत्री बनने की आस में बैठे विधायकों को भी मायूस होना पड़ता है।
More Stories
कपकोट में आपदा प्रभावितों से मिले नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, समस्याएं सुनीं
सीएम धामी ने किया स्वच्छोत्सव का उद्घाटन
सांसद त्रिवेंद्र रावत ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं