वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 02/01/2025 को उत्तराखंड राज्य में निकाय चुनाव के दृष्टिगत नगर पंचायत कैन्यूर (थलीसैंण) में थाना थलीसैंण फ्लाइंग स्कॉयड पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति मदन सिंह को 15 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुए पौड़ी रोड निकट फॉरेस्ट गेस्ट हाउस तिराहा पर 14.00 बजे गिरफ्तार किया जिसके विरुद्ध थाना थलीसैंण पर अभियोग पंजीकृत किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता*
मदन सिंह रावत पुत्र स्व पर्वत सिंह उम्र 74 वर्ष निवासी ग्राम कपरौली थाना थलीसैंण जनपद पौड़ी गढ़वाल
*बरामद माल*
15 बोतल अंग्रेजी शराब (सॉलमेट ब्लैक स्पेशल व्हिस्की)
11.25 लीटर
कुल कीमत 11700/ रुपए
*पंजीकृत अभियोग*
मु अ स 01/2025, धारा 60 आबकारी अधिनियम
*पुलिस टीम*
1.अपर उप निरीक्षक तनवीर अहमद
2.का 231जसवंत सिंह
3.का 42 दिलदार राणा
More Stories
सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया
LUCC पीड़ित महिलाओं के प्रतिनिधिमंडल ने ज्योति रौतेला के रौतेला के नेतृत्व में सीएम धामी से की मुलाकात, न्याय दिलाने की मांग
ऋषिकेश में आपदा प्रभावित इलाकों में पहुंचे जयेंद्र रमोला, प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग