7 February 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

हरदा ने बताया उन्हें कैसा मेयर चाहिए

हरदा ने बताया उन्हें कैसा मेयर चाहिए

निकाय चुनाव की गहमागहमी के बीच उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बताया है कि उन्हें कैसा मेयर चाहिए। हरीश रावत ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा है मेरा #मेयर कैसा हो, मेरा #चेयरमैन कैसा हो? इस पर मैं अपने दो दोस्तों से एक तो पुराना देहरादूनी है मनीष नागपाल और दूसरे दर्शन रावत हैं, यह अभी-अभी इधर आए हैं, इनसे मैंने बातचीत की तो एक बात से यह सहमत हैं कि जो मेयर हो वह हरित सोच वाला होना चाहिए। ग्रीन आइडियाज के साथ जो हमारी नगरीय संवेदनाएं हैं उनको समझने वाला हो। लेकिन मेरा मन कहता है कि मेरा मेयर, मेरा चेयरमैन ऐसा होना चाहिए कि वह साल में कम से कम एक बार मेरे मोहल्ले में आकर मुझसे यह कहे कि हेलो अंकल आप कैसे हैं, यदि उसमें हरीश अंकल कह दे तो और बढ़िया है। जो कभी त्योहारों में, राष्ट्रीय पर्वों में मेरे अड़ोस-पड़ोस में झंडा फहराते या उत्सव में भागीदारी करते हुए दिखाई दे। मेरा मन यह कहता है कि इस बुढ़ापे में मेरे पड़ोस में कहीं ऐसा एक पार्क बना दे, जहां मैं अपने जैसे दूसरे बूढ़े होते लोगों के साथ बैठकर के कुछ गुनगुनी धूप का आनंद ले सकूं या ठंडी हवा का आनंद ले सकूं और कुछ दु:ख-सुख बांट सकूं व गपशप कर सकूं और वहां कुछ ऐसे झूले या बच्चों के खेलने के साधन बना दे जिसमें मैं अपने पोते या अपनी नातिनी की उंगली पड़कर वहां ले जा सकूं और उन्हें खेलता हुआ देख सकूं। यदि मेरी सोच का मेयर उम्र दराज लोगों के सुबह-शाम की सैर के लिए कोई ट्रैक या सड़क निर्धारित कर दे तो मैं उस मेयर की आरती उतारना चाहूंगा।

See also  नशे पर नकेल कसने के लिए समीक्षा बैठक

कल फिर अपने कुछ दोस्तों के साथ बात कर कैसा हो मेरा मेयर, कैसा हो मेरा चेयरमैन, इस पर आपसे गुफ्तगू करूंगा।