17 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर को धीरेंद्र प्रताप ने बताया ढकोसला

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर को धीरेंद्र प्रताप ने बताया ढकोसला

उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से जारी किए गए जन शिकायत के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1905 को ढकोसला बताया है। धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि जब कल वे नंबर 1905 पर उत्तराखंड में अतिक्रमण के विरुद्ध चल रहे अभियान के विरुद्ध मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर एक शिकायत दर्ज करना चाहते थे तो मुख्यमंत्री द्वारा यहां बिठाए गए कर्मचारियों ने उनकी एक नहीं सुनी और उनके टेलीफोन को काट दिया गया।

बेरोजगारी बढ़ा रही धामी सरकार

धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि अतिक्रमण के नाम पर जिस तरह से गढ़वाल के गांवों में गरीब दुकानदारों की दुकानें तोड़ी गई हैं उससे हजारों लोग बेरोजगार हो गए हैं और कमोबेश‌ कुमाऊं मंडल से भी ऐसी ही खबरें हैं और वहां भी अनेक परिवार सड़कों पर आ गए हैं। उन्होंने कहा‌, कांग्रेस के समय में भी अतिक्रमण तोड़े जाते थे झुग्गी झोपड़ियां तोड़ी जाती थी लेकिन उसके बदले उन्हें मकान दिए जाते थे, प्लाट दिए जाते थे परंतु मुख्यमंत्री के पास इन लोगों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था का प्रावधान नहीं है।

See also  शिल्पी अरोड़ा को यहां मिली निदेशक की जिम्मेदारी

सरकार कर रही मनमानी

धीरेंद्र प्रताप ने कहा राज्य सरकार द्वारा हाई कोर्ट के फैसले के विरुद्ध अपने वकील पुनर्विचार याचिका के लिए लगाए जाने चाहिए थे परंतु मुख्यमंत्री और राज्य सरकार ने इस पर जनता के हितों की पैरवी करना उचित नहीं समझा, जिसका नतीजा यह है कि राज्य के तमाम हिस्सों में छोटे दुकानदारों के आंखों में आंसू हैं ,गरीब परिवार रो रहे हैं और मुख्यमंत्री जन कल्याण की दुहाई देते नहीं थकते। धीरेंद्र प्रताप ने सरकार की तथाकथित अतिक्रमण विरोधी नीति की कड़ी निंदा की है और राज्यपाल से जो राज्य के प्रथम नागरिक हैं उनसे मुख्यमंत्री से इस मामले में पेरवी किए जाने हेतु दखल दिए जाने की मांग की है।